Rajasthan: हाईकोर्ट फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी, अधिवक्ताओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, दिसंबर 08, 2025

Rajasthan: हाईकोर्ट फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी, अधिवक्ताओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यहां राजस्थान हाईकोर्ट को तीसरी बार बम से उड़ाने ही धमकी मिली है। इससे पहले 31 अक्टूबर और इसके बाद 5 दिसंबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बम से उड़ाने की सूचना मिलने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने भी मौके पर पहुंच हाईकोर्ट परिसर का सर्च किया। रजिस्ट्रार प्रशासन के यहां मेल पर सूचना दी गई है।

हाईकोर्ट में बार-बार मिल रही इस प्रकार की धमकियों पर अधिवक्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। खबरों के अनुसार, अधिवक्ताओं ने यहां तक बोल दिया कि ये प्रशासन और पुलिस के लिए शर्म की बात है कि आए दिन न्यायालय जैसे संवेदनशील संस्थान को ऐसी धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में तो न्यायालय का काम पूरी तरह ठप हो जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान में कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसमें जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम भी शामिल है।

PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें