नहटौर/जिला बिजनौर - प्रेमी के लग्न समारोह में पहुंची प्रेमिका ने किया हंगामा, लगाया यौन शोषण का आरोप, मचा हड़कंप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, दिसंबर 07, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - प्रेमी के लग्न समारोह में पहुंची प्रेमिका ने किया हंगामा, लगाया यौन शोषण का आरोप, मचा हड़कंप

www.newsindia17.com
एआई जनरेटेड काल्पनिक इमेज 

आज रविवार को नहटौर थाना क्षेत्र के नूरपुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल मे आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम मे उस समय हड़कंप मच गया जब मौके पर पहुंची एक युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। रेलवे में स्टेनो के पद पर कार्यरत युवक के लग्न रिश्ते के कार्यक्रम के दौरान पहुंची युवती ने कई संगीन आरोप लगाए। युवती ने युवक को अपना प्रेमी बताया और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया। युवती द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपो के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनो पक्षो को थाने ले आयी। यहाँ देर तक चली वार्ता के बाद युवक की सगाई का कार्यक्रम संपन्न हो गया।


उक्त  घटना आज रविवार को नहटौर के नूरपुर मार्ग स्थित डीवी गार्डन बैंकट हॉल में हुई। यहाँ रेलवे में स्टेनो के पद पर कार्यरत एक युवक का नजीबाबाद क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ लग्न समारोह चल रहा था। दोनों की शादी आगामी 10 दिसंबर को होनी तय थी। इसी दौरान शेरकोट क्षेत्र की निवासी युवती जो कथित तौर पर युवक के साथ 3 साल से रिलेशनशिप में थी, अचानक बैंकट हॉल पहुँच गई और कार्यक्रम को रुकवा दिया। हंगामा कर रही कथित प्रेमिका ने आरोप लगाया कि युवक पिछले तीन वर्षों से उसके साथ प्रेम प्रसंग में था और शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा। प्रेमिका के अनुसार युवक द्वारा शादी से इनकार करने पर उसने शेरकोट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद युवक ने सामाजिक तरीके से शादी करने का आश्वासन दिया था और समझौता हो गया था। प्रेमिका ने युवक को क्लीन चिट दिलवाने के लिए दर्ज रिपोर्ट मे बयान भी दे दिए थे। प्रेमिका का दावा है कि क्लीन चिट मिलने के बाद युवक फिर अपने वादे से मुकर गया।


युवक के दोबारा मुकरने पर प्रेमिका ने 4 दिसंबर को कोर्ट के आदेश पर नहटौर थाने में युवक और उसके भाई के खिलाफ दोबारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बावजूद युवक ने दूसरी जगह शादी तय कर ली, जिसकी जानकारी मिलते ही प्रेमिका लग्न समारोह में पहुँच गई। कार्यक्रम में बवाल और हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। हल्का दरोगा हरि प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने तीनों पक्षों युवक, तय रिश्ते वाले परिजन और प्रेमिका को शांत कराकर नहटौर थाने बुलाया। थाने में देर शाम तक तीनों पक्षों के बीच बातचीत चली। बातचीत के बाद पुलिस की मौजूदगी में युवक का तय लग्न रिश्ता (नजीबाबाद की युवती से) आखिरकार संपन्न हो गया।


उक्त मामले मे प्रेमिका द्वारा दोबारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बावजूद युवक का रिश्ता संपन्न होना कई सवाल खड़े करता है। इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई क्या होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या