आज बुधवार की सुबह जिला संभल के असमोली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे बिजली की लाइन सही करने गया लाइनमेन हाई वोल्टेज करंट की चपेट मे आकर झुलस गया। गंभीर रूप से झुलस चुके लाइनमेन को उपचार हेतु जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशय निवासी गाँव सेवड़ा जसरथ नगला, थाना क्षेत्र असमोली थाना क्षेत्र रम्पुरा बिजलीघर पर संविदा पर लाइनमेन के पद पर तैनात है। आज बुधवार सुबह गाँव किसी तकनीकी खराबी के चलते क्षेत्र के गाँव देहपा की बिजली आपूर्ति बाधित थी। आशय इसी खराबी की सही करने के लिए गाँव गया था। यहाँ एक टूटी तार मिलने पर आशय उसे जोड़ने के लिए बिजली की खम्भे पर चढ़ गया। आशय द्वारा तार जोड़े जाने के दौरान ही अचानक लाइन मे करंट दौड़ गया। तारो में हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित होने पर आशय उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। करंट की चपेट मे आये आशय की हालत देख मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने हड़कंप मच गया। ग्रामीणो ने हादसे की सोचा तुरंत ही बिजली विभाग के अधिकारियो को दी।
हादसे की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के जेई नवीन कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से झुलसे हुए लाइनमैन को नीचे उतारा और अपनी निगरानी में उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहाँ लाइनमेन का उपचार जारी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी कि आखिर चालू लाइन में करंट कैसे आया।
इस घटना के बाद एक बार फिर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठने लगे हैं। क्या लाइनमैन के खंभे पर चढ़ने से पहले विधिवत शटडाउन लिया गया था? क्या संविदा लाइनमैन के पास दस्ताने और सेफ्टी बेल्ट जैसे जरूरी उपकरण मौजूद थे?
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

