
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। सीएम भलनलाल ने आज इसका उद्घाटन किया। इसके उद्धाटन समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल सहित कई केन्द्रीय मंत्री मौजूद रहे।
इस दौरान वेदांता रिसोर्सेज के संस्थापक और अध्यक्ष अनिल अग्रवाल भी मौजूद रहे। पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस के शुभारंभ के साथ ही एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग शुरू हुई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रवासी राजस्थानियों से राजस्थान के ब्रांड एंबेसडर बनकर राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में एक करोड़ से अधिक प्रवासी राजस्थानी रहते हैं और यदि हर व्यक्ति अपने गांव व क्षेत्र के विकास में योगदान दे व राज्य में निवेश को बढ़ावा दे तो राजस्थान को देश में नंबर एक बनने से कोई नहीं रोक सकता। वेदांता रिसोर्सेज के संस्थापक और अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि दिल दिया है जान भी देंगे, राजस्थान हम सब कुछ आपके लिए करेंगे। अनिल अग्रवाल का राजस्थान से ही संबंध है। उनका जन्म भरतपुर में हुआ था।
PC:bhaskarenglish
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें