Rajasthan: अजमेर में धमाके की धमकी से मचा हड़कंप, लिखा-पुतिन के आते ही विस्फोट हो जाएगा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, दिसंबर 05, 2025

Rajasthan: अजमेर में धमाके की धमकी से मचा हड़कंप, लिखा-पुतिन के आते ही विस्फोट हो जाएगा

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से बम से उड़ाने कीधमकी मिली है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को जोड़कर ये धमकी दी गई है। खबरों के अनुसार, अजमेर पुलिस को आज दोपहर एक अनवेरिफाइड धमकी भरा मेल मिला, जिसमें अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट में चार आरडीएक्स आईईडी लगाए जाने का दावा किया गया है। मेल में लिखा गया कि पुतिन के आते ही विस्फोट हो जाएगा।

व्लादिमीर पुतिन के भारत आगमन से पहले मिली इस धमकी ने जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया है। जानकारी मिलने पर कलेक्टर, एसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए। प्रशासन की ओर से अजमेर के इन दोनों स्थानों पर तत्काल सुरक्षा बढ़ा दी गई।

वहीं दरगाह और कलेक्ट्रेट क्षेत्र को अस्थायी रूप से खाली कराया जा चुका है। वहीं सघन जांच की जा रही है। जांच के दौरान दरगाह के खादिमों की ओर से भी पुलिस को सहयोग मिला है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर टीमों को अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु, आईईडी या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।

PC:navbharattimes.indiatimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें