Madhya Pradesh Shivraj Conference : शिवराज कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस करेंगे आज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अप्रैल 09, 2022

Madhya Pradesh Shivraj Conference : शिवराज कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस करेंगे आज

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान आज कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण बिदुओं पर जानकारी हासिल कर समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान इस दौरान मुख्य रूप से कानून व्यवस्था, माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई और महिला अपराध नियंत्रण संबंधी स्थिति की भी समीक्षा करेंगे। इस दौरान लगभग एक दर्जन महत्वपूर्ण बिदुओं पर चर्चा की जाएगी।

दिन में होने वाली इस कांफ्रेंस में संभाग आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक मुख्य रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। इसी तरह की 20 जनवरी को संपन्न हुयी बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर भी आज चर्चा होगी