Sachin Pilot ने अब इस घटना के लिए भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- BJP के कुशासन में पनप रहे गुंडाराज... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अक्टूबर 15, 2024

Sachin Pilot ने अब इस घटना के लिए भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- BJP के कुशासन में पनप रहे गुंडाराज...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ में सूरजपुर कोतवाली के प्रधान आरक्षक की पत्नी एवं मासूम बेटी की निर्मम हत्या की घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस घटना को लेकर सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधा है।

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि भाजपा के कुशासन में पनप रहे गुंडाराज ने छत्तीसगढ़ में भय का वातावरण बना दिया है, कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है।

सूरजपुर कोतवाली के प्रधान आरक्षक की पत्नी एवं मासूम बेटी की निर्मम हत्या की घटना दिल दहला देने वाली है, लेकिन निष्क्रिय भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। प्रदेश में एक के बाद एक आपराधिक वारदातें हुई, लेकिन हमेशा की तरह सरकार सोई रही और आमजन का जीवन इस लचर कानून व्यवस्था की भेंट चढ़ गया।

PC:jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें