चंदौसी - श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान मे आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 440 छात्रो ने किया प्रतिभाग - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, दिसंबर 15, 2024

चंदौसी - श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान मे आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 440 छात्रो ने किया प्रतिभाग

www.newsindia17.com

श्री नारायण सेवा समिति, चंदौसी के तत्वाधान मे आयोजित की जाने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम चरण के अंतर्गत आज रविवार को कक्षा 4 से कक्षा 8 तक की परीक्षाये संपन्न कराई गयी। इस प्रतियोगिता हेतु नगर के जगदीश शरण सर्राफ सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, हनुमानगढ़ी, चंदौसी पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल व डा0 बीआर अम्बेडकर जूनियर हाई स्कूल मे 4 केंद्र बनाये गए थे। इस प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण कराने वाले 505 मे से 440 प्रतिभागियो ने परीक्षा दी।


आज की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय वर्ग की कक्षा 4 से 8  के प्रश्न पत्र 'अ' तथा 'ब' सेटों में थे जिनमें सामान्य ज्ञान के विस्तृत विभिन्न विषयों के प्रश्न, वाक्य पूर्ण करना, स्थानीय व समसामयिक विषयों पर एक-एक अंक के 50 प्रश्न 90 मिनट की अवधि में पूछे गए थे। प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय उत्तर सहित तथा सरल व सहज होने के कारण प्रतिभागी बहुत खुश दिखाई दे रहे थे। प्रतियोगिता में परीक्षा केंद्र बनाए गए चार विद्यालयों के अतिरिक्त सरस्वती शिशु मंदिर हनुमानगढ़ी, ए.एम. वर्ल्ड स्कूल,  आर.आर.के. स्कूल, राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर, ग्लोबल हैरिटेज स्कूल, एफ .आर. इंटर कॉलेज, न्यू सत्यम् एकेडमी, चंदौसी इंटर कॉलेज,  अक्रूरजी कन्या इंटर कॉलेज, ओपीजीएम स्कूल, लाला सोहन लाल, बी. एन. पब्लिक स्कूल, नवोदय विद्या मंदिर, एफ.आर. इंटर कॉलेज,  बीएमजी इंटर कॉलेज, आर. एस. इंटर कॉलेज के छात्र शामिल रहे।


परीक्षा के दौरान केंद्र पर्यवेक्षक के रुप में डॉ. टी.एस.पाल सक्रिय रहे। परीक्षा के दौरान प्रधानाचार्य वीरपाल सिंह, बृजगोपाल गुप्ता, राजकुमार गोयल, के. जी. गुप्ता, डॉ. डी. के. अग्निहोत्री, अभिषेक कठेरिया, प्रेम नारायण शर्मा, रोहिताश सिंह, अभिनव कठेरिया, अभिजीत सिंह, नितेश उपाध्याय आदि ने विशेष रूप से सहयोग किया। डॉ. जयशंकर दुबे, आशा गोस्वामी, विपिन बाबू, सूर्यजीत सिंह, विपिन गुप्ता तथा मुकुंद अग्रवाल केंद्र पर्यवेक्षक रहे। कक्ष निरीक्षकों में अनु गोयल, चंचल, आरती, सोनी शर्मा, चंचल, शिवानी, प्रवीण कुमार, नीरज शर्मा, सत्यपालसिंह, सतेंद्रसिंह, शिवगणेश शर्मा, रणजीत कुमार, रिनी अग्रवाल, आभा रानी, कमलजीत कौर, दुर्गेश, शालू, गीता आदि ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी संभाली। इस अवसर पर हरीश कठेरिया, सचिन शर्मा एड., पवन पाठक, जगपाल शर्मा, मुकेश कुमार, डॉ. आशीष यादव, ललित गुप्ता, नरेश पाल यादव, वंदना गर्ग, प्रभा राठौर, अनिल कुमार, दिनेशपालसिंह, अनुज कुमार, शालिनी, रेखा चक्रवर्ती, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता प्रभारी के रूप में कृष्ण गोपाल गुप्ता धर्मशास्त्री रहे तथा प्रतियोगिता का संयोजन एडवोकेट हरीश कठेरिया ने किया।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या