शेरकोट/बिजनौर - दहेज की माँग पूरी न होने पर नवविवाहिता को दिया तीन तलाक, ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जनवरी 05, 2025

शेरकोट/बिजनौर - दहेज की माँग पूरी न होने पर नवविवाहिता को दिया तीन तलाक, ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र से दहेज की माँग पूरी ने होने पर एक विवाहिता को तीन तलाक दिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। नवविवाहिता का आरोप है कि इस दौरान ससुर ने भी उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता ने एसपी बिजनौर को दी गयी तहरीर मे आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाये जाने की गुहार लगाई है।


नगर के मौहल्ला की हकीमान निवासी शीबा अंसारी पुत्री मोहम्मद अकरम ने एसपी बिजनौर को दी गयी तहरीर मे बताया कि उसका निकाह 13 नवंबर 2024 को गाँव मुस्तफापुर तैय्यब सराय निवासी राशिद पुत्र रईस के साथ हुआ था। बताया गया कि निकाह के समय उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। आरोप है कि निकाह के दौरान दिए गए दान दहेज से उसके ससुराल पक्ष वाले संतुष्ट नही थे और पहले ही दिन से उसके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा था। निकाह के कुछ दिन बाद उसके मायके वाले उसे लेने आये थे जिस पर ससुराल वालो ने 5 दिन बाद भेजने को कहकर उन्हें वापस कर दिया था। ससुराल पक्ष दहेज मे 10 लाख नकद व कार लाये जाने की मांग लगातार कर रहा था। आरोप है कि शादी के दो दिन बाद ही उसका ससुर रईस कमरे मे आया और उसे दबोच कर दुष्कर्म का प्रयास किया। विवाहिता ने खुद को किसी प्रकार उसके चंगुल से मुक्त किया और कमरे से बाहर आ गयी। इस बारे मे पता लगने पर उसके मायके वाले उसे अपने घर ले आये थे।


इसके बाद मायके आये उसके पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया। इस मामले मे एसपी के आदेश पर थाना शेरकोट मे मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष शेरकोट पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति राशिद, ससुर रईस, सास ताहिरा, देवर माजिद, शाहरुख़, नन्द समीना व चचेरे ससुर अनीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  

conter12
अभी तक पाठक संख्या