पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के बाद भी अपराधियो के हौंसले कम होते नजर नही आ रहे है। एक ओर जहाँ पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते तमाम वाँछितो की गिरफ्तारी हो रही है वही दूसरी ओर छोटी बड़ी आपराधिक घटनाये भी रूकने का नाम नही ले रही है।
ताजा मामला नहटौर नगर के मौहल्ला तकिया गढ़ी पूर्वी से जुड़ा हुआ है। यहाँ अज्ञात चोरो ने अब्दुल कादिर के मकान मे रह रहे 3 किरायेदारो के बंद पड़े कमरो के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि अब्दुल कादिर के मकान मे मौहल्ले का ही आफताब, मोहम्मद शाहरुख़ तथा लालबाग निवासी जहांगीर बतौर किरायेदार रहते है। इनमे से मोहम्मद शाहरुख़ फिलहाल गुजरात के सूरत मे रहकर काम कर रहा है जबकि उसकी पत्नी मायके गयी हुई है। दूसरा किरायेदार आफ़ताब भी दो दिन पूर्व बच्चो अपनी ससुराल गया था। तीसरा किरायेदार जहांगीर भी अपने बच्चो के साथ माता पिता के घर लालबाग गया हुआ था। तीनो किरायेदारो के न होने पर उनके घरो पर ताले लगे हुए थे। इसी दौरान वापस आये शाहरुख़ ने देखा कि उसके व अन्य किरयादारो के घर का टाला टूटा पड़ा है और चोरी की गयी है।
शाहरुख द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गयी है। शाहरुख़ की पत्नी ने बताया कि अज्ञात चोर ताले तोड़कर 01 मंगलसूत्र, 4 जोड़ी बाली, 2 कंगन, झाले, चाँदी की 2 जोड़ी पाजेब, कानो की मुरकी तथा 3 जोड़ी छल्ले चोरो कर ले गए है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। दो अन्य किरायेदार मौके पर नही पहुँच सके थे। उन्हें सूचित किया गया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |