![]() |
अभी तक पाठक संख्या |
रविवार, जनवरी 05, 2025
Home
Distt. Bijnor News
नजीबाबाद - पुलिस ने चोरी की अलग अलग घटनाओ मे शामिल 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार, चोरी किया गया सामान बरामद
नजीबाबाद - पुलिस ने चोरी की अलग अलग घटनाओ मे शामिल 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार, चोरी किया गया सामान बरामद
नजीबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी की कई घटनाओ मे वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियो के पास से चोरी किये गए बैटरे, सोलर इन्वर्टर, गैस सिलेण्डर व चूल्हे एवं प्रयुक्त कार आदि बरामद किये है। आरोपियों का संबधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि कल दिनांक 4 जनवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के नाम शाहनूर उर्फ कल्लू पुत्र आस मौहम्मद निवासी, नई बस्ती, धामपुर, हाल निवासी पुरानी धामपुर टंकी के पास धामपुर, वसीम उर्फ भूरा पुत्र अख्तर निवासी ग्राम किरारखेडी धामपुर व कामरान पुत्र अब्दुल हफीज निवासी पुरानी धामपुर टंकी के पास धामपुर है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के कब्जे से थाना क्षेत्र नजीबाबाद, शेरकोट व अफजलगढ़ मे हुई घटनाओ के दौरान चोरी किया गया सामान व घटनाओ मे प्रयुक्त एक कार बरामद की गयी है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे अभियुक्तो बताया कि दिनांक 02.01.2025 की रात्रि में समय लगभग 09 बजे इसी जाईलो गाडी से नहर से पहले हाईवे तिराहे पर बने डिलिशियस होटल का ताला तोडकर उन्होंने 02 बैटरे चोरी किये थे तथा होटल मालिक के आ जाने पर उसे भी धमका दिया था। करीब 10 से 12 दिन पहले थाना शेरकोट क्षेत्र के ग्राम रामसावाला रोड पर रफल कालोनी स्थित एक मकान से 01 इन्वर्टर, 01 बैटरा, 01 घरेलू गैस चूल्हा, 01 गैस सिलेण्डर, 01 गैस गीजर, 01 स्टैन्डिंग फैन चोरी किया गया था। 03 दिन पहले थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम सुआवाला में एक बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर 01 सोलर इन्वर्टर, 02 बैटरे, 01 स्टैण्डिंग फैन चोरी किया था। इन सभी मामलो मे संबंधित थानो में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गए थे।
नजीबाबाद थाना प्रभारी जयभगवान सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के पास से चोरी किये गए 05 बैटरे, 01 इन्वर्टर, 01 घरेलू गैस चूल्हा, 01 घरेलू गैस सिलेण्डर, 01 गैस गीजर, 02 स्टैन्डिंग फैन, 01 सोलर इन्वर्टर, 01 लोहा सरिया व प्लास तथा घटना मे प्रयुक्त महिन्द्रा जाईलो कार पंजीकरण संख्या यूपी 20 टी 3979 बरामद की गयी है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक सौरभ कुमार, हेडकांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल सचिन, समोद व चालक हेड कांस्टेबल राजीव खोखर शामिल रहे।
Tags
# Distt. Bijnor News

About न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये विपिन कुमार, सह जिला प्रभारी, बिजनौर की रिपोर्ट।
Distt. Bijnor News
By
न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये विपिन कुमार, सह जिला प्रभारी, बिजनौर की रिपोर्ट।
at
1/05/2025 10:29:00 pm

Tags:
Distt. Bijnor News