मिलक/जिला रामपुर - 11 दिन पूर्व लापता हुए किशोर का कई टुकड़ो मे कटा क्षतविक्षत शव खेत मे पड़ा मिला, कपड़ो से हुई शिनाख्त - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 07, 2025

मिलक/जिला रामपुर - 11 दिन पूर्व लापता हुए किशोर का कई टुकड़ो मे कटा क्षतविक्षत शव खेत मे पड़ा मिला, कपड़ो से हुई शिनाख्त

www.newsindia17.com

रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र गाँव पीपलसाना से 11 दिन पूर्व लापता हुए किशोर का क्षतविक्षत शव आज मंगलवार की दोपहर एक खेत मे पड़ा मिला। खेत मे किशोर का शव पड़ा मिलने पर ग्रामीणो मे हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे किशोर के पिता ने कपड़ो व हाथ के कड़े के आधार पर उसकी शिनाख्त की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल की है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलक थाना क्षेत्र के गाँव पीपलसाना के निवासी कीर्तिशरण का पुत्र राहुल गत 27 दिसंबर को लापता हो गया था। परिजनो द्वारा काफी तलाश किये जाने के बाद राहुल की गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। आज मंगलवार की दोपहर गाँव निवासी शांति स्वरुप के खेत पर काम कर रहे मजदूरो को फसल के बीच कुछ कटे हुए अंग मिले। मजदूरो द्वारा शोर मचाने पर आसपास के खेतो में मौजूद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए। इस दौरान मौके पर पहुँचे कीर्तिशरण ने शव के कपड़ो व हाथ मे मौजूद कड़े के आधार पर उसकी पहचान अपने पुत्र राहुल आयु 16 वर्ष के रूप में की। कीर्ति शरण ने बताया कि राहुल उसका सबसे छोटा पुत्र था। वह रठौंडा स्थित एक इंटर कॉलेज मे कक्षा 11 का छात्र था। शव का सिर, हाथ, घुटने व बाल सभी अलग अलग स्थानो पर पड़े मिले। पुलिस को मौके से शेविंग ब्लेड भी पड़े मिले है। शव काफी सड़ी गली स्थिति मे था और दुर्गन्ध आ रही थी।


घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या