![]() |
मौके पर मौजूद भीड़ व इनसेट मे आरोपी सोहेब व मृतका तरन्नुम |
मंगलवार, जनवरी 07, 2025
Home
Distt. Bijnor News
धामपुर/जिला बिजनौर - दहेज के लालची पति ने निकाह के 01 माह बाद ही की पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
धामपुर/जिला बिजनौर - दहेज के लालची पति ने निकाह के 01 माह बाद ही की पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम मौजमपुर जैतरा निवासी तरन्नुम आयु 24 वर्ष का निकाह गत 7 दिसंबर 2024 को सोहेब पुत्र अनीस, निवासी पुराना धामपुर के साथ हुआ था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची मृतका की विधवा माँ मोमिना ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया कि निकाह के बाद से ही पति सोहेब व ससुराल पक्ष के अन्य लोग दहेज मे कार व 5 लाख रुपए नकद की मांग करते हुए तरन्नुम को प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही सोहेब अपनी पत्नी तरन्नुम के साथ आये दिन मारपीट करता था। बताया गया कि सोहेब कल सोमवार को 5 हजार रूपये लेने के लिए मोमिना के पास गया था। मोमिना द्वारा मना किये जाने पर उसने देख लेने की धमकी दी थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही तरन्नुम का पति सोहेब, ससुर मोहम्मद अनीस, सास इशरत जहाँ, जेठ जुबेर और जेठानी ग़ज़ला दहेज मे आल्टो कार और 5 लाख नगदी की मांग कर रहे थे। मोमिना ने बताया कि तरन्नुम गत 3 जनवरी को अपने पति सोहेब के साथ घर पर आयी थी। तरन्नुम ने बताया था कि पति सोहेब, ससुर अनीस, सास इशरत जहां जेठ जुबेर व जिठानी गजाला सभी मुझे कम दहेज लाने की खातिर प्रताड़ित कर रहे हैं। दहेज में एक आल्टो कार व 5 लाख रूपये की माग कर रहे है। ये लोग मुझे जान से भी मार सकते हैं। मोमिना ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सबके चलते ही सोहेब मे गला दबाकर उसकी पुत्री तरन्नुम की हत्या की है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मृतका की माँ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सोहेब को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे सोहेब ने तरन्नुम की हत्या करना कबूल किया। सोहेब ने पुलिस को बताया कि तरन्नुम कल सोमवार की रात रो रही थी। इस पर सोहेब ने उसे मार डालने की धमकी दी जिसके जबाब मे तरन्नुम ने कहा मार दो और सोहेब ने उसे गला दबाकर मार दिया। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि मृतका की माँ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपियो के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
Tags
# Distt. Bijnor News

About न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये विपिन कुमार, सह जिला प्रभारी, बिजनौर की रिपोर्ट।
Distt. Bijnor News
By
न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये विपिन कुमार, सह जिला प्रभारी, बिजनौर की रिपोर्ट।
at
1/07/2025 09:05:00 pm

Tags:
Distt. Bijnor News