उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे 8 माह के एक बच्चे की उपचार के दौरान हुए मौत के बाद परिजनो ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझाकर हंगामा कर रहे परिजनों को शांत किये। झोलाछाप के यहाँ हुई बच्चे के मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। बच्चे की मौत के बाद माँ व परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जान्कारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र पाकबाड़ा के मौहल्ला इस्लामनगर भूड़ निवासी यूनुस पुत्र अलीहसन के 9 लड़कियाँ है। यूनुस ने गत 8 माह पूर्व एक नवजात लड़के को गोद लिया था। कल मंगलवार की रात उल्टी दस्त होने पर इस लड़के को पाकबड़ा के ईदगाह मैदान के सामने स्थित शान हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था। रात भर भर्ती रहने के बाद भी बच्चे की हालत मे कोई सुधार नहीं आ सका था। परिजनो ने बताया कि आज बुधवार की सुबह उन्होंने डॉक्टर खालिद से छुट्टी कर बच्चे को कही और दिखाने को कहा था मगर उन्होंने मना कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की मौत पर आक्रोशित हुए परिजनों ने झोलाछाप के अस्पताल मे जमकर हंगामा किया।
हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने परिजनो को समझाबुझाकर शांत किया। घटना का पता लगने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने से पूर्व ही झोलाछाप व उसके अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो चुके थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |