भोट/जिला रामपुर - घर से 200 मीटर दूरी पर आम के बाग मे पेड़ से लटका मिला नायब इमाम का शव, पुलिस मामले की जांच मे जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, मई 10, 2025

भोट/जिला रामपुर - घर से 200 मीटर दूरी पर आम के बाग मे पेड़ से लटका मिला नायब इमाम का शव, पुलिस मामले की जांच मे जुटी

www.newsindia17.com
पेड़ से लटका शव व इनसेट मे मृतक नायब इमाम की फाइल फोटो 
जिला रामपुर के भोट थाना क्षेत्र मे आज शनिवार की सुबह मस्जिद के नायब इमाम का शव आम के बाग़ में पेड़ से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। नायब इमाम मस्जिद मे अजान दिया करते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम खोड़पुरा निवासी हाफिज अहमद आयु 65 वर्ष मस्जिद मे नायब इमाम के रूप में अजान दिया करते थे। आज सुबह उनके मस्जिद न पहुंचने पर ग्रामीणो ने उनकी तलाश शुरू की। इसी दौरान उनका शव घर से 200 मीटर दूरी पर स्थित एक आम के बाग़ मे पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही हाफिज के परिजनो में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाफिज के शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बताया गया कि हाफिज अहमद सामजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति थे और खेतीबाड़ी करते थे। हाफिज अहमद के 9 बच्चे 6 पुत्र और 3 पुत्रियाँ है। जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने बताया कि हाफिज अहमद की किसी से कोई रंजिश नही थी। उन्होंने घटना को संदिग्ध बताते हुए मामले की जांच किये जाने की मांग की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
conter12
अभी तक पाठक संख्या