मंडावर/जिला बिजनौर - आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनो ने जताई हत्या किये जाने की आशंका - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, मई 11, 2025

मंडावर/जिला बिजनौर - आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनो ने जताई हत्या किये जाने की आशंका

www.newsindia17.com

कल शनिवार को घर से गए एक युवक का शव आज रविवार की सुबह आम के बाग़ में पेड़ से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। युवक के आधे पैर जमीन पर जमीन पर लगे हुए थे। मौके पर पहुंचे परिजनो ने हत्या किये जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडावर थाना क्षेत्र के गाँव शहबाजपुर का निवासी वरुण आयु 32 वर्ष पुत्र जयप्रकाश राजपूत कल रविवार को अपने घर से कही गया था। देर शाम तक वापस ने आने पर परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू कर दी थी। परिजनों द्वारा तलाश किये जाने पर भी वरुण का कुछ पता नही लग सका था। आज रविवार की सुबह वरुण का शव सरकारी नलकूप के पास एक आम के बाग़ में पेड़ से लटका मिला। पास के खेतो में काम कर रहे किसानो द्वारा सूचना दिए जाने पर वरुण के परिजन व पुलिस मौके पर पहुँच गयी। युवक के पैर आधे जमीन पर लगे हुए देखकर परिजनो ने उसकी हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है।


उक्त मामले में ग्रामीणों व पुलिस का कहना है कि कल शनिवार की शाम वरुण का उसकी पत्नी के साथ विवाद हुआ था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आयी थी। मामला शांत होने पर पीआरवी वापस चली गयी थी। सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।

counter
अभी तक पाठक संख्या