मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - मकान के लालच मे पत्नी का सिर काटकर नदी मे फेंका, शव को घर मे ही दफनाया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, मई 13, 2025

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - मकान के लालच मे पत्नी का सिर काटकर नदी मे फेंका, शव को घर मे ही दफनाया

www.newsindia17.com
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति शाने आलम उर्फ़ रेहान व मृतका तबस्सुम व आरोपी पति रेहान की फाइल फोटो 
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक पति द्वारा अपनी पत्नी का सिर काटकर गांगन नदी में फेंके जाने व धड़ को घर के बाहर गड्ढा खोदकर दबाये जाने का मामला प्रकाश मे आया है।  इस सबके बाद युवक अपनी पत्नी को लापता बताकर ढूंढने का नाटक करता रहा।  पुलिस द्वारा हिरासत मे लेकर की गयी पूछताछ मे युवक टूट गया और पत्नी की हत्या किया जाना कबूल कर लिया।  पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घर की सीढ़ियों के नीचे से पत्नी का सिर कटा शव बरामद कर लिया है।  पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि गत 18 अप्रैल को भगतपुर थाना क्षेत्र के गाँव चूहा नगला निवासी पूनम पत्नी शहादत ने मझोला थाने मे एक तहरीर दी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि उसकी बेटी तबस्सुम का पहला निकाह आसिफ के साथ वर्ष 2004 मे हुआ था। उसके बाद तबस्सुम का दूसरा निकाह शाने आलम उर्फ़ रेहान, निवासी गाँव डींगरपुर, थाना क्षेत्र मैनाठेर के साथ किया गया था।  तबस्सुम के पहले पति आसिफ नने उसे टीपी नगर मे एक मकान खरीदकर दिया था।  ये मकान तबस्सुम के ही नाम पर था।  तबस्सुम अपने दूसरे पति शाने आलम के साथ इसी मकान मे रहती थी।  बताया गया कि शाने आलम इस मकान को बेचना चाहता था और इसी को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था।  इसी दौरान 12 अप्रैल को तबस्सुम अचानक ही गायब हो गयी थी।  काफी तलाश किये जाने के बाद भी उसका कुछ पता नही लग सका था।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी थी।  पुलिस द्वारा की गयी जांच के दौरान शाने आलम की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने पर 12 मई को उसे थाने बुलाकर पूछताछ की गयी थी।  पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे शाने आलम टूट गया और तबस्सुम की हत्या किया जाना कबूल कर लिया।  उसने बताया कि मैंने अपनी पत्नी तबस्सुम की गत 12 अप्रैल को उसके मकान मे ही ईंटो से कुचलकर हत्या कर दी थी और खुरपी से गर्दन काट दी थी।  शाने आलम ने बताया कि उसने तबस्सुम की गर्दन को गांगन नदी के पास फेंक दिया था और धड़ को मकान मे ही सीढ़ियों के नीचे दबा दिया था।

शाने आलम द्वारा अपना जुर्म कबूल किये जाने के बाद फील्ड यूनिट ने सोमवार देर रात मौके पर जाकर शाने आलम की निशानदेही पर घर में दबाये गए तबस्सुम के शव व गांगन नदी से कटी हुई गर्दन को बरामद कर लिया।  पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज करते हुए शाने आलम को गिरफ्तार कर लिया व उसकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त एक खुरपी, दो मोबाइल व दो आधार कार्ड बरामद कर लिए।  पुलिस ने आरोपी पति शाने आलम उर्फ़ रेहान का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना मझोला रामप्रसाद शर्मा, निरीक्षक अपराध जयप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी टीपी नगर, उप निरीक्षक प्रबोध कुमार, चौकी प्रभारी जयंतीपुर थाना क्षेत्र मझोला शामिल रहे।  
counter
अभी तक पाठक संख्या