आज मंगलवार को बिजनौर कोतवाली क्षेत्र मे बकाया बिल वसूली करने गयी विभाग की टीम पर उपभोक्ता ने चाकू से हमला कर दिया। उपभोक्ता द्वारा किये गए इस हमले में बिजली विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए। इस घटना मे घायल हुए कर्मचारी अफसरों के साथ थाने पहुंचे और तहरीर देकर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की। पुलिस ने दोनो घायल कर्मचारियो का चिकित्स्कीय परीक्षण कराने के साथ ही तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की टीम आज मंगलवार को बिजनौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाटान मे बकाया वसूली के लिए गयी थी। इस दौरान टीम क्षेत्रीय निवासी हुकुम सिंह के घर पहुंची और बिल बकाया होने के चलते उसका कनेक्शन काटने लगी। इसी को लेकर हुकुम सिंह और बिजली विभाग की टीम के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इसी विवाद के चलते हुकुम सिंह ने घर के अंदर से चाकू लाकर बिजली विभाग के कर्मचारियो पर हमला कर दिया। हुकुम सिंह द्वारा किये गए इस हमले मे बिजली विभाग के दो कर्मचारी टीजी 2 नितिन व संतोष घायल हो गए।
घटना का पता लगने पर बिजली विभाग के उच्च अधिकारी कर्मचारियों को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की। पुलिस ने घायल हुए दोनो कर्मचारियो का चिकित्स्कीय परीक्षण कराने के बाद तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |