उत्तर प्रदेश के जिला बंदायू से एक युवक द्वारा अपने परिवार के साथ आत्महत्या के प्रयास का मामला प्रकाश मे आया है। बताया गया कि युवक को रोजगार न मिलने के चलते उसके सामने भुखमरी की स्थिति बन गयी है और इसी के चलते वह परिवार सहित ऐसा करने को मजबूर हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक व उसके परिवार को लेकर थाने आयी और समझाकर शांत किया।
आज गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक अपनी पत्नी व लगभग 1 वर्षीय बच्ची के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के फिराक में है। बताया गया कि ये तीनो नेकपुर स्थित लोधी छात्रावास के पास रेलवे लाइन पर बैठे है। सूचना मिलते ही महिला उप निरीक्षक ईशा तोमर, हेड कांस्टेबल, विनोद कुमार, नागेंद्र सिंह व महिला कांस्टेबल आरती के साथ मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि युवक और उसकी पत्नी रो रहे है। पुलिसकर्मियों ने दोनो को समझाकर शांत किया और थाने ले आये। युवक ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पिछले कुछ दिनो से उसे कोई काम नही मिल रहा है और भुखमरी की नौबत आ गयी है। इसके चलते अक्सर घर में विवाद होता रहता है। इसी के चलते वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ आत्महत्या करना चाहता है।
युवक की समस्या को सुनने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया। पुलिसकर्मियों द्वारा समझाये जाने पर युवक मान गया। पुलिस ने युवक व उसके परिवार को घर पहुंचा दिया।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |