जिला बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश मे आयी है। यहाँ एक 67 वर्षीय बुजुर्ग ने स्कूल से लौट रही यूकेजी की 8 वर्षीय छात्रा को टॉफी देने के बहाने अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बच्ची की माँ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
नगीना नगर के एक मौहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया कि उसकी 8 वर्षीय बेटी शहर के एक स्कूल में यूकेजी की छात्रा है। आरोप है कि दोपहर के समय स्कूल से लौट रही छात्रा को शाहिद आयु 67 वर्ष निवासी लुहारी सराय टॉफी देने के बहाने अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया गया कि आरोपी ने बच्ची को किसी की कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद घर पहुंची बच्ची के पास 10 रूपये का नोट देखकर उसकी माँ ने इसके बारे मे पूछताछ की। इस पर बच्ची रोने लगी और उसने माँ को पूरी आपबीती सुनाई। यह सुनकर माँ सकते में आ गई और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी शाहिद के खिलाफ बंधक बनाने, दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। सीओ नगीना डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी शाहिद को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि 10 रुपये के एक नोट ने इस भयावह घटना का पर्दाफाश किया। आरोपी बुजुर्ग अक्सर स्कूल आते-जाते समय बच्ची को टॉफी-चॉकलेट के लिए पैसे दे दिया करता था।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

