नांगल/जिला बिजनौर - पुत्रवधू को पाने की चाह मे हैवान बना पिता, अवैध सम्बन्धो मे बाधा बन रहे पुत्र को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी पिता गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, नवंबर 17, 2025

नांगल/जिला बिजनौर - पुत्रवधू को पाने की चाह मे हैवान बना पिता, अवैध सम्बन्धो मे बाधा बन रहे पुत्र को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी पिता गिरफ्तार

www.newsindia17.com
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पिता सुभाष व मृतक सौरभ तोमर की फाइल फोटो 

जिला बिजनौर की नांगल पुलिस ने थाना क्षेत्र के गाँव मे हुई 30 वर्षीय युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस द्वारा की गयी जाँच मे सामने आया कि पुत्रवधू के साथ चल रहे अवैध सम्बन्धो मे बाधा बनने पर पिता ने ही अपने बेटे की हत्या की है। गन्ने के खेत मे पड़ा युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की गर्दन पर घाव देखकर गुलदार के हमले का मामला मानते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे हत्या की पुष्टि किये जाने पर पुलिस ने गहनता से जांच करने के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।


पाठको को बताना उचित होगा कि थाना क्षेत्र के गाँव तितोसरा का निवासी सौरभ तोमर आयु 30 वर्ष पुत्र सुभाष तोमर 3 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्तिथियो ने लापता हो गया था। परिजनो ने शुक्रवार की देर रात नांगल थाने मे उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। शनिवार की सुबह सौरभ का क्षतविक्षत शव गन्ने के खेत मे पड़ा मिला था। पहले पुलिस और ग्रामीणों ने इसे गुलदार का हमला माना था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने हत्या की पुष्टि की।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे हुए खुलासे के बाद पुलिस ने हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू की। इस दौरान मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की गयी। इस पूछताछ मे कई लोगों ने मृतक सौरभ के पिता सुभाष तोमर पर ही शक जताया। पुलिस ने शक के आधार पर सुभाष तोमर को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पिता सुभाष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या के पीछे की चौंकाने वाली वजह बताई। आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे सौरभ की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध था। इसका पता सौरभ को लग गया था और विरोध कर कर रहा था। इसको लेकर घर मे रोज विवाद होने लगा था। इस सबसे तंग आकर उसने सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 12 नवम्बर की दोपहर सौरभ को बहाने से गन्ने के खेत मे बुलाया। सुभाष ने पहले तमंचे से गोली मारकर सौरभ की हत्या करनी चाही परन्तु फायर मिस हो गया और सौरभ भागने लगा। सुभाष ने पीछा कर सौरभ को पकड़ा और पास रखे फावड़े से सौरभ के सिर और गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।


हत्या को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी पिता ने  14 नवंबर को खुद ही बेटे की फर्जी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी पिता सुभाष तोमर को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह मामला अवैध संबंधों के कारण एक परिवार के अंदर हुए खूनी संघर्ष को दर्शाता है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या