आज सोमवार की सुबह बरेली के प्रतिष्ठित बरेली कॉलेज परिसर में बेल्ट के सहारे लटका एक युवक का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुँचे मृतक के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस आत्महत्या व हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने हेतु मामले की जांच मे जुटी है।
आज सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में स्थित बरेली कॉलेज खुलने पर लोगो ने प्राचार्य आवास के पीछे बनी सरियों की बीम पर एक युवक का शव बेल्ट के फंदे से लटका हुआ देखा। यह जानकारी कॉलेज स्टाफ और छात्रों तक पहुंचते ही परिसर में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। युवक की मौत की खबर फैलते ही उसे खोजते हुए परिजन भी कॉलेज परिसर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त बिहारी आयु 30 वर्ष, निवासी कालीबाड़ी, फालतुल गंज के रूप में हुई। मृतक पेशे से मजदूर बताया जा रहा है।
परिजनों का कहना है कि बिहारी आज सुबह करीब 5 बजे घर से निकला था और उसके जाने से पहले किसी तरह का कोई विवाद नही हुआ था। परिजनो का कहना है कि बिहारी आत्महत्या नहीं कर सकता है। परिजनों का आरोप है कि किसी ने बिहारी की हत्या करके उसके शव को फंदे पर लटका दिया है ताकि मामला आत्महत्या का लगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बिहारी नामक युवक का शव बरेली कॉलेज परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला है। इंस्पेक्टर पांडेय ने मीडिया को बताया, "मृतक मजदूरी का काम करता था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी कि यह आत्महत्या है या हत्या। पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।" पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि रात के समय युवक कॉलेज परिसर के अंदर कैसे पहुंचा और क्या यह आत्महत्या है या हत्या की वारदात को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
