कल रविवार की शाम नहटौर नगर के त्यागी कॉलेज के सामने स्थित स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दुकान संचालक और उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणखेड़ी निवासी तुषार कुमार पुत्र महेंद्र सिंह त्यागी कॉलेज के सामने स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते है। रविवार की देर शाम तुषार अपनी स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान पड़ोस में हलवाई की दुकान चलाने वाला वकील अहमद पुत्र खलील, निवासी ताहरपुर सैद उर्फ तरकौला अपने पुत्रों नलील, शमीम, आज़म, नाज़िम और 8-9 अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि इन सभी दबंगों ने कथित रूप से तुषार और उसके साथी को जान से मारने की नीयत से दुकान में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
अचानक हुए इस हमले में दुकान संचालक तुषार कुमार और उनका दोस्त प्रेमदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुकान के अंदर तोड़फोड़ और मारपीट का शोर सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर जमा होने लगे।भीड़ को आता देख, आरोपी वकील अहमद और उसके सभी साथी जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल तुषार और प्रेमदीप सिंह को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पीड़ित तुषार कुमार ने तत्काल थाना कोतवाली नहटौर पहुंचकर वकील अहमद और उसके सभी साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया, "आरोपियों की तलाश में दबिश दी गई है और नामजद आरोपियों में से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।"
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

