बदायूँ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित साईं मंदिर के पुजारी की कल रविवार की रात गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गयी। पुजारी की हत्या को अंजाम देने वाले बदमाश मंदिर से चांदी के दो मुकुट और दानपात्र से नकदी चोरी कर ले गए। रविवार रात हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद क्षेत्रवासियो में रोष व्याप्त है। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्लिया काजमपुर निवासी मनोज शंखधार पिछले 15 वर्षों से नवादा स्थित साईं मंदिर में बतौर पुजारी सेवा कर रहे थे। वह रविवार रात को भी मंदिर परिसर में बने अपने कमरे में सोये हुए थे। रात मे किसी समय मंदिर मे घुसे बदमाशो ने पुजारी को बंधक बना लिया और कपड़े से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। पुजारी की हत्या को अंजाम देने के बाद चोर मंदिर मे रखे चांदी के दो मुकुट और दानपात्र से नकदी भी चुरा ले गए।
आज सोमवार की सुबह मंदिर पहुँचे सफाईकर्मी ने कमरे में पुजारी का शव पड़ा देखा। शव के गले में कपड़ा कसा हुआ था। सफाईकर्मी ने तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी। पुजारी की हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैली और इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर में बारीकी से छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि "मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।
मंदिर परिसर मे हुई पुजारी की हत्या के बाद नवादा क्षेत्र मे रोष व्याप्त है। हिंदू संगठनो ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
