बारादरी/जिला बरेली - दूसरे समुदाय के युवक ने विधवा को शादी का झांसा देकर लूटी आबरू, 1 लाख रूपये हड़पे, युवक समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, नवंबर 21, 2025

बारादरी/जिला बरेली - दूसरे समुदाय के युवक ने विधवा को शादी का झांसा देकर लूटी आबरू, 1 लाख रूपये हड़पे, युवक समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

जिला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र से दूसरे समुदाय द्वारा विधवा महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और एक लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश मे आया है। पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर  पुलिस ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।


थाना क्षेत्र की दुर्गानगर कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया कि उसकी शादी दो वर्ष  पहले हुई थी। एक वर्ष पूर्व हुई पति की मौत के बाद उसकी जान पहचान  जोगी नवादा चावल मंडी निवासी शोईब से हुई। आरोप है कि शोईब ने खुद को अविवाहित बताया और महिला से शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाए। सम्बन्ध बनाने के साथ ही शोईब ने महिला से एक लाख रुपये भी उधार लिए और हड़प लिया। पीड़िता ने बताया कि शोईब अब न तो उसके रुपये लौटा रहा है और न ही निकाह कर रहा है। जब महिला द्वारा  रुपये लौटाने का दबाव बनाने ऊपर शोईब ने उसकी पिटाई भी की।


शिकायत करने घर जाने पर शोईब के पिता भूरा और माँ ने भी महिला के साथ मारपीट की। इसके बाद पीड़िता ने न्याय के लिए बारादरी थाने का रुख किया। बारादरी थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक शोईब, उसके पिता भूरा और माँ के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी और मारपीट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जाँच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जाँच और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

free counter
अभी तक पाठक संख्या