![]() |
| मृतक की फाइल फोटो |
आज सोमवार की सुबह नूरपुर -बिजनौर रोड पर एक युवक का शव झाड़ियो मे पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। शव के पास ही एक बाइक भी पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह नूरपुर -बिजनौर रोड स्थित गाँव धमरौली के पास झाड़ियो मे एक युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणो द्वारा सूचना मिलने पर नूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। मृतक की शिनाख्त पंकज आयु 30 वर्ष पुत्र मामचंद, निवासी गाँव साडियापुर, थाना शहर कोतवाली के रूप मे हुई।
पुलिस द्वारा सूचित किये जाने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। परिजनो ने बताया कि पंकज गांव अम्हेड़ा मे आयोजित एक शादी समारोह मे शामिल होने गया था। परिजनों ने पंकज के धमरौली पहुंचने पर अनभिज्ञता जताई। प्रारंभिक जाँच में पुलिस यह मान रही है कि युवक की मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। कुछ ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक रात में किसी सड़क हादसे का शिकार हुआ होगा और समय पर उपचार न मिल पाने के कारण उसकी जान चली गई। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने शराब के नशे में रास्ता भटकने या दोस्त को छोड़कर वापस लौटते समय दुर्घटना होने की आशंका भी जताई है।
नूरपुर थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है कि यह दुर्घटना है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

