बनियाठेर/जिला सम्भल - स्कूल जा रही महिला चपरासी की सड़क हादसे मे मौत, 5 नाबालिग बच्चों के सिर से उठा माँ का साया, पिता का पहले हो चुका है निधन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, नवंबर 24, 2025

बनियाठेर/जिला सम्भल - स्कूल जा रही महिला चपरासी की सड़क हादसे मे मौत, 5 नाबालिग बच्चों के सिर से उठा माँ का साया, पिता का पहले हो चुका है निधन

www.newsindia17.com
मृतका की फाइल फोटो 

आज सोमवार की सुबह जिला सम्भल के बनियाठेर थाना क्षेत्र मे हुई सड़क दुर्घटना मे स्कूल का रही एक महिला चपरासी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनो ने महिला को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के पति का पूर्व मे ही देहांत हो चुका है। मृतका अपने पीछे 5 नाबालिग बच्चो को रोता बिलखता छोड़ गयी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुराधा आयु 45 वर्ष पत्नी स्व0 पप्पू, निवासी अकबरपुर चितौरी, कोतवाली चंदौसी मुरादाबाद रोड स्थित सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल मे चपरासी के पद पर कार्यरत थी। अनुराधा आज सोमवार की सुबह भी निर्धारित समय पर स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान छन्नूमल चौराहे के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल अनुराधा को उपचार हेतु सीएचसी चंदौसी ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुराधा की मौत से परिजनो मे गहरा मातम छा गया है। अनुराधा के पति का कई वर्ष पूर्व निधन हो चुका है और 5 नाबालिग बच्चो की परवरिश की जिम्मेदारी उसी पर थी।


थानाध्यक्ष बनियाठेर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक परिवार के किसी सदस्य ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या