
जयपुर। राजस्थान का नया मुख्य सचिव कौन होगा, ये अब तय हो गया केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएसएस अधिकारी वी. श्रीनिवास के नाम को मंजूरी दे है। वी. श्रीनिवास के नाम केवल 22 वर्ष की उम्र में ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) परीक्षा पास करने की उपलब्धि दर्ज है।
खबरों के अनुसार, केन्द्र की मोदी सरकार ने वी. श्रीनिवास को उनके मूल राज्य राजस्थान कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में जानकारी दी कि अप्वाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने राजस्थान सरकार के अनुरोध पर वी. श्रीनिवास के रिपैट्रिएशन को स्वीकृति दी है।
आपको बात दें कि मुख्य सचिव सुधांश पंत के अचानक आए प्रतिनियुक्ति आदेश के बाद से प्रदेश के लिए नए मुख्य सचिव की तलाश शुरू हो गई थी। वरिष्ठ आईएसएस अधिकारी वी. श्रीनिवास ने विदेश मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय में सेवा दी है। वहीं उन्होंने दिल्ली एम्स में डिप्टी डायरेक्टर रहते हुए उन्होंने डिजिटल एम्स प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इस परियोजना के तहत ई-हॉस्पिटल सिस्टम लागू होने से मरीजों को लंबी लाइनों से राहत मिली थी।
डीओपी से मुख्य सचिव पर नियुक्ति के जारी किए जाएंगे आदेश
वह वर्तमान में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा पेंशन एवं पेंशनर्स वेलफेयर विभाग में सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त होने के बाद वह राजस्थान कैडर में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। खबरों के अनुसार,.राजस्थान कैडर में सर्विस हुई ट्रांसफर के बाद अब डीओपी से मुख्य सचिव पर नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे। इसके बाद वह प्रदेश के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल लेंगे।
PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें