हसनपुर/जिला अमरोहा - पुलिस ने किया लापता किसान की हत्या का खुलासा, पुरानी रंजिश व अवैध सम्बन्धो के चलते दो सगे भाइयो ने गला दबाकर ली थी जान - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, नवंबर 14, 2025

हसनपुर/जिला अमरोहा - पुलिस ने किया लापता किसान की हत्या का खुलासा, पुरानी रंजिश व अवैध सम्बन्धो के चलते दो सगे भाइयो ने गला दबाकर ली थी जान

www.newsindia17.com

जिला अमरोहा की हसनपुर पुलिस ने लापता हुए एक किसान की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को बताया कि यह हत्या पुरानी रंजिश और अवैध संबंधों के चलते की गई थी, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी।


एसपी ने बताया कि हसनपुर थाना क्षेत्र के गाँव लुहारी खादर निवासी छुटटन खड़गवंशी ने गत 3 नवंबर को अपने पुत्र इंदर आयु 45 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके अगले ही दिन 4 नवंबर को  इंदर का शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाना सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


एसपी अमित कुमार आनंद ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से तेजी से जांच को आगे बढ़ाया और दो संदिग्धों पवन पुत्र जगदीश व कमल पुत्र जगदीश निवासीगण लुहारी खादर, वर्तमान में गढ़ावली, जिला हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या के पीछे की दोहरी रंजिश का खुलासा किया। अभियुक्तों ने बताया कि वर्ष 2020 में मृतक इंदर के हस्तक्षेप के कारण उनकी बहन सीमा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभियुक्त तब से ही इंदर से बदला लेने की फिराक में थे। इसके अलावा, मृतक इंदर के अभियुक्त पवन के परिवार की एक महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिससे पवन नाराज था और उसने इंदर को जान से मारने की धमकी भी दी थी।


अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार 2 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे, दोनों भाई खेत पर बने एक टांड पर पहुँचे, जहाँ इंदर नशे की हालत में सो रहा था यहाँ पवन ने इंदर के सीने पर बैठकर उसे मारा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। कमल ने इस दौरान इंदर को पकड़े रखा ताकि वह विरोध न कर सके। अभियुक्तो ने घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर लटका दिया और मौके से फरार हो गए।


गिरफ्तार किये गए दोनो अभियुक्तो का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है। इस सफल अनावरण के लिए, पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को ₹15,000 नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या