नजीबाबाद/जिला बिजनौर - पटाखा फैक्टरी मे हुए भीषण विस्फोट मे मजदूर की मौत, सिर धड़ से अलग होकर गिरा, उड़े शरीर के चिथड़े - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 16, 2025

नजीबाबाद/जिला बिजनौर - पटाखा फैक्टरी मे हुए भीषण विस्फोट मे मजदूर की मौत, सिर धड़ से अलग होकर गिरा, उड़े शरीर के चिथड़े

www.newsindia17.com

आज मंगलवार की सुबह जिला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र  स्थित एक पटाखा फैक्टरी मे हुए भीषण विस्फोट से हड़कंप मच गया। जलालाबाद -कोतवाली नहर पटरी बाईपास मार्ग पर स्थित शिफा फायर वर्क्स मे हुए इस विस्फोट मे एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शिफा फायर वर्क्स के नाम से संचालित उक्त पटाखा फैक्टरी हमराज नाम के एक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही थी। ये भीषण हादसा उस समय हुआ जब किरतपुर थाना क्षेत्र के गाँव पारुला का निवासी सुधीर कुमार आयु 35 वर्ष आम के पेड़ के नीचे गन्धक व पोटाश को छान रहा था। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार इस दौरान अचानक ही हुए तेज विस्फोट मे गंधक पोटाश छान रहे सुधीर कुमार का सर धड़ से अलग होकर जा गिरा। सुधीर के शरीर के अन्य भाग भी मांस के लोथड़ो के रूप मे घटनास्थल पर दूर तक बिखर गए। भीषण विस्फोट में आवाज सुनकर फैक्टरी में काम कर रहे अन्य मजदूरो जिनमे महिलाये भी शामिल थी हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस हादसे में अन्य कोई मजदूर गंभीर रूप से घायल नही हुआ।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ नितेश प्रताप सिंह, और थाना प्रभारी राहुल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि फैक्टरी में सुरक्षा मानकों और विस्फोट के वास्तविक कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि फैक्टरी प्रबंधन से इस हादसे के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हम विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे है। फैक्टरी प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि फैक्टरी में सभी सुरक्षा इंतजामों का पालन हो रहा था या नहीं।


प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच के बाद सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर पटाखा फैक्ट्रियों में मजदूरों की सुरक्षा और खतरनाक पदार्थों के रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

counter
अभी तक पाठक संख्या