बिजनौर - गुलदार के आतंक से मुक्ति व गन्ने के मूल्य को बढ़ाये जाने की माँग को लेकर किसानो ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञापन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, सितंबर 19, 2024

बिजनौर - गुलदार के आतंक से मुक्ति व गन्ने के मूल्य को बढ़ाये जाने की माँग को लेकर किसानो ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

www.newsindia17.com

आज गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए हजारो किसानो ने गन्ना मूल्य बढ़ाये जाने, गुलदारों के आतंक से मुक्ति दिलाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। देर तक चले प्रदर्शन के दौरान किसानो ने समस्याओ का समाधान न होने पर विराट प्रदर्शन की चेतावनी दी।


आज गुरुवार को गाँव रसीदपुर गढ़ी में बड़ी संख्या में एकत्र हुए किसान ट्रैक्टरो पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। बड़ी संख्या में किसानो के जिला मुख्यालय पहुंचने पर नगर में जाम की स्थिति बन गयी। इसके बाद किसानो ने ट्रेक्टर सहित कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानो ने सरकार पर आरोप लगाया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। गुलदार के हमले ने अभी तक दर्जनों लोगो की जान जा चुकी है और घायल हो चुके है। किसानो का कहना था कि इसके बाद भी सरकार ने अभी तक गुलदारों को पकड़ने हेतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इसके साथ ही किसानो ने बिलाई स्थित बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल से गन्ने का बकाया भुगतान कराने, निजी स्कूलों से कोरोना काल में ली गयी फीस वापस कराने, बिजली की जर्जर लाइनों में सुधार आदि की मांग करते हुए एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियो को सौंपा।


किसानो का कहना था कि सरकार लगातार किसानो के हितो की अनदेखी कर रही है। किसानो ने कहा कि उनकी मांगे पूरी न होने पर भविष्य में विराट धरना प्रदर्शन किया जायेगा। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या