कल बुधवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने जनपद रामपुर के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड सीमा पर स्थित रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर टेलीफोन का पुराना खम्भा रखकर ट्रेन को पलटने का प्रयास किया। इस दौरान ट्रैक पर आयी नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक लिया और दुर्घटना होने से बचा लिया। इस मामले में जीआरपी थाना रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।
पुलिस के अनुसार गत रात्रि करीब 10 बजे देहरादून से चलकर काठगोदाम जाने वाली नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस के चालक को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से 500 मीटर पहले ट्रैक पर एक पाइप रखा हुआ देखा। चालक ने तुरंत ही एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और खम्भे को हटाकर ट्रेन लेकर स्टेशन तक पहुंचा। इस दौरान ट्रेन लगभग 15 मिनट तक मौके पर ही रुकी रही। यहाँ चालक ने इस मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। स्टेशन अधीक्षक द्वारा मामले की सूचना तुरंत ही कोतवाली पुलिस व उच्च अधिकारियो को दी गयी। सूचना मिलने पर एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्र, एएसपी अतुल श्रीवास्तव, एसपी जीआरपी घटनास्थल पर पहुंचे और निरिक्षण किया। पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ एक पुराना टेलीफोन का खम्भा बरामद किया।
पुलिस का मानना है कि कुछ युवक खंभे को चोरी से काट कर ले जा रहे होंगे। इस दौरान कोई आ गया होगा और खंभे को ट्रेन की पटरी पर छोड़कर भाग गए होंगे। वहीं, पुलिस मामले को कुछ आसामाजिक तत्वों की हरकत भी मानने से इनकार नहीं कर रही है। कोतवाली प्रभारी का कहना है की घटना की जांच हो रही है और घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाना रामपुर में दर्ज कराई गयी है।
अभी तक पाठक संख्या |