जनपद बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में कल देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर से धर्म ग्रंथ उठाकर बाग में ले जाकर जला दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जाँच पड़ताल के बाद मंदिर के पुजारी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव रामपुर दास पटपड़ा एक पास स्थित जाहरवीर बाबा के मंदिर से गत रात्रि लगभग 9 बजे किसी असामाजिक तत्व ने एक धार्मिक ग्रंथ उठा लिया। असमाजिक तत्व ने मंदिर से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित एक बाग में ले जाकर उस ग्रंथ को जला दिया। धार्मिक ग्रंथ जलाये जाने का पता लगने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ ही उच्च अधिकारीगण भी मौके पर पहुंचे और निरिक्षण किया।
एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि कल देर रात डायल 112 को रामपुर दास पटपड़ा के जाहरवीर मंदिर से धार्मिक ग्रंथ उठाकर जलाये जाने की सूचना मिली थी। इस मामले में मंदिर के पुजारी यादराम सैनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जायेगा।
अभी तक पाठक संख्या |