शुक्रवार, जनवरी 03, 2025
Home
Distt. Moradabad News
मुरादाबाद - पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 गौकशो को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचे व पशु कटान के उपकरण बरामद
मुरादाबाद - पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 गौकशो को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचे व पशु कटान के उपकरण बरामद
मुरादाबाद पुलिस ने कल गुरुवार की देर रात हुई मुठभेड़ के बाद दो गौकशो को गिरफ्तार करने मे सफतला प्राप्त की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों गौकशो को कटाने करने जाते समय गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर घायल हुए दोनों गौकशो को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए दोनो गौकशो के पास से अवैध हथियार बरामद किये है।
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने उक्त घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कल गुरुवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि मैनाठेर थाना क्षेत्र मे कुछ गौकश गौवंशीय पशुओ का कटान करने की फ़िराक मे है। सूचना मिलने पर मैनाठेर पुलिस और एसओजी टीम ने गौकशो की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशो का पता लगाकर उनकी घेराबंदी कर ली। पुलिस को आया देख आरोपियो ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी फायरिंग मे दो बदमाश पैर मे गोली लगने पर घायल हो गए। पुलिस ने घायल हुए दोनों बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए दोनो गौकशो ने अपने नाम अकरम निवासी कुंदरकी व राहत उर्फ़ बिल्ला, निवासी सैदनगली, जिला अमरोहा बताये। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए बदमाशो के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, कारतूस और पशु कटान के उपकरण बरामद किये है।
एसपी ने बताया कि उक्त दोनो बदमाशो को पूर्व मे भी गौवंशीय पशुओ के कटाने के मामले मे गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके खिलाफ करीब एक दर्जन आपराधिक मामले है। गिरफ्तार किये गए आरोपियो को उपचार के बाद
Tags
# Distt. Moradabad News

About न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये सत्यवीर यादव, जिला प्रभारी मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
Distt. Moradabad News
By
न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये सत्यवीर यादव, जिला प्रभारी मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
at
1/03/2025 08:22:00 pm

Tags:
Distt. Moradabad News