बिशारतगंज/जिला बरेली - नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार, 02 की तलाश जारी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जनवरी 03, 2025

बिशारतगंज/जिला बरेली - नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार, 02 की तलाश जारी

www.newsindia17.com
जनपद बरेली की बिशारतगंज पुलिस ने नाबालिग से साथ दुष्कर्म कर घटना का वीडियो वायरल करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति और उनका पुत्र नोयडा मे रहकर नौकरी करते है तथा बिशारतगंज थाना क्षेत्र स्थित उनके घर पर पत्नी व 16 वर्षीय पुत्री ही रहती है। पत्नी व पुत्री के घर पर अकेले होने पर गांव निवासी अनिल पाठक की नीयत मे खोट आ गया। इसी के चलते उसने एक दिन उनकी पुत्री का नहाते हुए वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और इस घटना की भी वीडियो बना ली। दुष्कर्म के बाद आरोपी द्वारा फिर से बुलाये जाने पर किशोरी ने इंकार कर दिया।किशोरी के इंकार किये जाने पर अनिल पाठक व उसके भाई कमल व राकेश ने दुष्कर्म के दौरान बनाई गयी वीडियो ग्रामीणो को भेज दिया। वायरल हुआ वीडियो नोएडा मे रह रहे किशोरी के भाई के पास पहुंचने पर ये मामला परिजनो की जानकारी मे आया। इसके बाद पीड़िता के पिता द्वारा इस मामले मे बिशारतगंज थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद आज शुक्रवार को आरोपी अनिल पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य दो आरोपियो की तलाश मे जुटी है।
counter
अभी तक पाठक संख्या