शुक्रवार, जनवरी 03, 2025
Home
Distt. Bareilly News
बिशारतगंज/जिला बरेली - नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार, 02 की तलाश जारी
बिशारतगंज/जिला बरेली - नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार, 02 की तलाश जारी
जनपद बरेली की बिशारतगंज पुलिस ने नाबालिग से साथ दुष्कर्म कर घटना का वीडियो वायरल करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति और उनका पुत्र नोयडा मे रहकर नौकरी करते है तथा बिशारतगंज थाना क्षेत्र स्थित उनके घर पर पत्नी व 16 वर्षीय पुत्री ही रहती है। पत्नी व पुत्री के घर पर अकेले होने पर गांव निवासी अनिल पाठक की नीयत मे खोट आ गया। इसी के चलते उसने एक दिन उनकी पुत्री का नहाते हुए वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और इस घटना की भी वीडियो बना ली। दुष्कर्म के बाद आरोपी द्वारा फिर से बुलाये जाने पर किशोरी ने इंकार कर दिया।किशोरी के इंकार किये जाने पर अनिल पाठक व उसके भाई कमल व राकेश ने दुष्कर्म के दौरान बनाई गयी वीडियो ग्रामीणो को भेज दिया। वायरल हुआ वीडियो नोएडा मे रह रहे किशोरी के भाई के पास पहुंचने पर ये मामला परिजनो की जानकारी मे आया। इसके बाद पीड़िता के पिता द्वारा इस मामले मे बिशारतगंज थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आज शुक्रवार को आरोपी अनिल पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य दो आरोपियो की तलाश मे जुटी है।
Tags
# Distt. Bareilly News

About न्यूज़ इंडिया 17 हिन्दी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल के लिए मोहित शर्मा जिला प्रभारी बरेली/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
Distt. Bareilly News
By
न्यूज़ इंडिया 17 हिन्दी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल के लिए मोहित शर्मा जिला प्रभारी बरेली/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
at
1/03/2025 08:45:00 pm

Tags:
Distt. Bareilly News