रविवार, जनवरी 05, 2025
Home
Distt. Sambhal News
चंदौसी/जिला संभल - श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान मे आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर विजयी प्रतिभागियो को किया गया पुरुस्कृत
चंदौसी/जिला संभल - श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान मे आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर विजयी प्रतिभागियो को किया गया पुरुस्कृत
श्री नारायण सेवा समिति,चंदौसी' के तत्वावधान में गत माह दिसंबर में संपन्न हुई "सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता" के 'परिणाम की घोषणा, पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह' आज रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर, हनुमानगढ़ी में धूमधाम से आयोजित किया गया। मंचासीन अतिथियों एवं समिति के पदाधिकारियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण तथा पुष्पार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समिति प्रबंधक हरीश कठेरिया द्वारा समिति की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं उनका स्वागत अभिनंदन माला एवं पटके पहना कर किया गया। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए ब्रजगोपाल गुप्ता ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए। सौम्या यादव 'सौम्य' एवं शिवानी दीक्षित 'महक' ने अपने ओजपूर्ण काव्यपाठ से खूब वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम की शोभा में तब और चार चांद लग गए जब एडवोकेट कमिश्नर रमेशसिंह राघव और सनातन सेवक संघ के प्रांत प्रमुख कौशल किशोर 'वंदे मातरम्' भी पधारे और पूरे समय उपस्थित रहे। अपने वक्तव्य में दोनों ने कहा कि राष्ट्र के पुरातन वैभव को हमें पुनर्स्थापित कराना है। छोटी-सी बेटी वसुंधरा ने जब अत्यंत सुरीले व कर्णप्रिय स्वर में - ऐ मेरे वतन के लोगो, जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं...' सुनाया तो पूरा हॉल तालियों से गड़गड़ा उठा।
तत्पश्चात प्रतियोगिता के चारों वर्गों का परिणाम घोषित किया गया। प्रथम वर्ग (कक्षा 4,5) में सरस्वती शिशु मंदिर, हनुमानगढ़ी की शिवांगी चौहान प्रथम, श्रेयस तिवारी द्वितीय एवं परी तोमर तृतीय स्थान पर रहीं। द्वितीय वर्ग (कक्षा 6,7,8) में डॉ. बी. आर. अंबेडकर जू. हा. स्कूल, पथरा की प्रिया कुमारी ने प्रथम, ललित कुमार ने द्वितीय तथा ओ.पी.जी.एम. स्कूल के अक्षत श्रोत्रिय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय वर्ग (कक्षा 9,10) में सरस्वती शिशु मंदिर हनुमानगढ़ी की रितु धनगर प्रथम, ओ.पी.जी.एम. स्कूल की स्मृति द्वितीय एवं राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर के गिरीश यादव तृतीय स्थान पर रहे तथा चतुर्थ वर्ग ( कक्षा 11,12) में आर.आर.के. स्कूल के अभय कुमार यादव ने प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर हनुमानगढ़ी के ईशान वार्ष्णेय ने द्वितीय एवं ए.एम. वर्ल्ड स्कूल की अलंकृति ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके साथ ही उक्त चारों वर्गों में 7-7 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले कक्ष निरीक्षक, परीक्षक, केंद्र प्रभारी, केंद्र पर्यवेक्षक तथा अन्य सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। पुरस्कारों में प्रशस्ति पत्र, शील्ड, डायरी व पेन दिए गए। पुरस्कार वितरण मंचासीन अतिथियों हरिशंकर शर्मा शास्त्री, ब्रजगोपाल गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, सुभाष चंद्र वार्ष्णेय, रमेशसिंह राघव एडवोकेट एवं कौशलकिशोर वंदे मातरम एवं समिति के पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा किया गया। संख्या अनुसार विद्यालयों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा कॉपी निरीक्षण करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ. टी. एस. पाल ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है, उनकी तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेशचंद्र गुप्ता ने की, ब्रजगोपाल गुप्ता मुख्य अतिथि रहे तथा संचालन सुखपालसिंह गौर एवं हरीश कठेरिया एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर के.जी. गुप्ता, विपिनकुमार गुप्ता, डॉ. डी. के. अग्निहोत्री, डॉ. आशीष यादव, जगपाल शर्मा, प्रेमनारायण शर्मा, विपिन कुमार'बालाजी', सुखलेशसिंह, सर्वेश चीनी, सूर्यजीतसिंह, अमिता सक्सेना, शालिनी, सूर्यप्रतापसिंह, रजनीश एड., संघर्ष राघव, आकाश राघव, आदि के साथ अनेक अभिभावक-अभिभाविकाएं उपस्थित रहे । प्रतियोगिता प्रभारी के. जी. गुप्ता रहे तथा प्रतियोगिता का संयोजन हरीश कठेरिया एडवोकेट ने किया।
Tags
# Distt. Sambhal News

About न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये देवेन्द्र कुमार, जिला प्रभारी सम्भल/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
Distt. Sambhal News
By
न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये देवेन्द्र कुमार, जिला प्रभारी सम्भल/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
at
1/05/2025 07:15:00 pm

Tags:
Distt. Sambhal News