बिजनौर - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र की हत्या के विरोध मे डीएम को सौपे गए ज्ञापन मे की दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, मार्च 12, 2025

बिजनौर - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र की हत्या के विरोध मे डीएम को सौपे गए ज्ञापन मे की दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग

www.newsindia17.com

आज बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई बिजनौर ने सीतापुर मे की गयी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के विरोध मे मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर को सौंपा। संगठन द्वारा दिए गए इस ज्ञापन मे राघवेंद्र वाजपेयी की हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी व उनके परिजनो को एक करोड़ की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की मांग की गयी है।


आज बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले जिले भर के पत्रकार बंधु पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष डा0 भानु प्रकाश वर्मा के नेतृत्व मे सीतापुर जनपद के प्रतिष्ठित समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के विरोध मे प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी जसमीत कौर को सौंपा गया। इस ज्ञापन मे उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए हत्यारोपियो और साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई व मृतक पत्रकार के आश्रित को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व राजकीय आजीविका सुविधा के साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओ को रोकने हेतु सरकार से पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाकर लागू किये जाने की मांग की गयी है। जिलाधिकारी जसमीत कौर ने संगठन द्वारा दिए गए ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन दिया है।


ज्ञापन देने वालो मे मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं उत्तराखंड/ हरियाणा के संगठन प्रभारी डॉ नरेश पाल सिंह, जिला संगठन मंत्री मूलचंद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष डॉ राहुल चौधरी, जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला ऑडिटर डा० आलम फरीदी, जिला महामंत्री जितेन्द्र कुमार, जिला संगठन मंत्री गुणवंत सिंह राठौर, डॉ धर्मेंद्र सिंह, तहसील  बिजनौर अध्यक्ष अवनीश शर्मा, धामपुर तहसील अध्यक्ष इंदर सिंह चौहान, वरिष्ठ पत्रकार नरेश भास्कर, कौशल शर्मा, नूरपुर ब्लाक प्रभारी चौधरी शेर सिंह, फिरोज आलम, विनय कौशिक, भोनेंद्र शर्मा,  विरेश कुमार, बिजेंद्र शर्मा, थम्मन सिंह, यशपाल सिंह, कमल सिंह, परम सिंह, मनोज शर्मा, अमित ठाकुर, ओमपाल प्रजापति, विनीत कुमार, अनुज चौधरी, कार्मेंद्र चौधरी, रवि गांधी शर्मा, अनवार अहमद, मोहम्मद शाहिद, कौशल शर्मा, नीरज शर्मा, नारायण किशोर शर्मा, मनदीप कुमार, घासीराम, शुभम, विनीत कुमार, वीरेश कुमार, विनय कौशिक, राकेश कुमार, बृजेश चंद शर्मा, प्रदीप दुबे, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे। 

free web counter
अभी तक पाठक संख्या