लिसाड़ी गेट/जिला मेरठ - पति ने थाने के सामने पत्नी को दिया तीन तलाक देकर किया वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लिया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, मार्च 12, 2025

लिसाड़ी गेट/जिला मेरठ - पति ने थाने के सामने पत्नी को दिया तीन तलाक देकर किया वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लिया

www.newsindia17.com

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से पति -पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद थाने के सामने ही तीन तलाक दिए जाने का एक मामला प्रकाश मे आया। आरोपी पति ने इस घटना का अपने परिजनो से वीडियो भी बनवाया है। पुलिस ने इस  वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी पति को हिरासत मे लेकर शांति भंग मे चालान कर दिया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जामिया चौक निवासी गुलिस्ता का निकाह करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उवैश निवासी बुलन्दशहर के साथ हुआ था। उवैश सऊदी मे ड्राइवर है और वही रहता भी है। निकाह के कुछ दिनों बाद ही उवैश सऊदी चला गया था। आरोप है कि उवैश ने गुलिस्ता को अपने साथ ले जाने का वादा किया था। इसके बाद भी वह उसे साथ नही ले गया। इसी बात को लेकर दोनो के बीच हुए विवाद के बाद गुलिस्ता 4 माह पूर्व अपने मायके आ गयी थी। इस समय उवैश घर आया हुआ है। दो दिन पहले गुलिस्ता में अपने पति उवैश व ससुराल के अन्य सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिसाड़ी गेट थाने शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने उवैश व उसके भाई अब्दुल्ला को हिरासत मे ले लिया था और थाने ले आयी थी। इसी बीच गुलिस्ता की और से पैरवी करने थाने आये पार्षद मुस्तफा मे उवैश के भाई अब्दुल्ला को लात मार दी थी और विवाद की स्थिति बन गयी थी। इसको लेकर उवैश व उसके पक्ष के अन्य लोगो ने विरोध जताते हुए उच्च अधिकारियो से शिकायत करने की बात कही थी। मामला बढ़ता देख पुलिस ने दोनो भाइयो को छोड़ दिया था जबकि मौके पर मौजूद अन्य लोगो ने मामले का निपटारा कराने की बात कही थी। 


पुलिस द्वारा छोड़े जाने पर दोनों पक्ष थाने से बाहर आ गए थे।इसी दौरान एक बार फिर से उवैश व उसकी पत्नी गुलिस्ता में बीच कहासुनी हो गयी थी। इसी दौरान उवैश ने गुलिस्ता को तीन तलाक दे दिया। इस पर गुलिस्ता के परिजनो ने हंगामा किया और उवैश को पीटने की कोशिश की। उवैश ने इस पूरी घटना का एक वीडियो अपने परिजनों से बनवाया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी उवैश को पकड़ लिया और शांति भंग की धाराओ मे चालान कर दिया। मामला बिगड़ता देख दोनो पक्षों की पंचायत बुलाई गयी थी। इस पंचायत मे 25 हजार रूपये मेहर व 25 हजार रूपये इद्दत का खर्च समेत निकाह मे दिए गए सारे सामान को वापस करने पर सहमति हुई थी। ये फैसला पुलिस को भी लिखित मे दिया गया था।


अब वीडियो के संज्ञान मे आने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम ने बताया कि दोनो पक्षो के बीच सहमति के साथ तलाक देने व अलग रहने की बात हुई थी। दोनो पक्ष एक दुसरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नही करना चाहते है। थाने के सामने विवाद होने पर आरोपी युवक का शांति भंग की धाराओ मे चालान किया गया था। महिला पक्ष की ओर से तीन तलाक या दहेज से सम्बन्धित कोई शिकायत किये जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।  

free counter
अभी तक पाठक संख्या