रजपुरा/जिला संभल - पुलिस ने लूट की घटना के आरोपी अमरोहा निवासी 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार, 1 हुआ फरार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, मार्च 15, 2025

रजपुरा/जिला संभल - पुलिस ने लूट की घटना के आरोपी अमरोहा निवासी 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार, 1 हुआ फरार

www.newsindia17.com
जिला संभल की रजपुरा पुलिस ने गत दिनो पेट्रोल पंप कर्मचारी से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियो के कब्जे से लूटी गयी बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियो का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया गया है।


एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 दिन पूर्व संजीव शर्मा निवासी ग्राम हरदासपुर की बाइक लूट ली गयी थी। इस मामले में पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा की गयी जाँच के दौरान धमेंद्र, सुधीर व ओमदत्त निवासीगण ग्राम कांकाठेर, थाना क्षेत्र गजरौला, जिला अमरोहा के नाम प्रकाश मे आये थे। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गत रात्रि दो आरोपियो धर्मेंद्र व सुधीर को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी ओमदत्त अंधेर का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार किये गए आरोपी धर्मेंद्र किए खिलाफ थाना हसनपुर, जिला अमरोहा मे भी एक लूट का मुकदमा दर्ज है।


एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियो को कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। फरार हुए तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। घटना के खुलासे के दौरान सीओ गुन्नौर दीपक तिवारी व थानाध्यक्ष रजपुरा हरीश कुमार भी मौजूद रहे।

free counter
अभी तक पाठक संख्या