एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 दिन पूर्व संजीव शर्मा निवासी ग्राम हरदासपुर की बाइक लूट ली गयी थी। इस मामले में पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा की गयी जाँच के दौरान धमेंद्र, सुधीर व ओमदत्त निवासीगण ग्राम कांकाठेर, थाना क्षेत्र गजरौला, जिला अमरोहा के नाम प्रकाश मे आये थे। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गत रात्रि दो आरोपियो धर्मेंद्र व सुधीर को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी ओमदत्त अंधेर का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार किये गए आरोपी धर्मेंद्र किए खिलाफ थाना हसनपुर, जिला अमरोहा मे भी एक लूट का मुकदमा दर्ज है।
एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियो को कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। फरार हुए तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। घटना के खुलासे के दौरान सीओ गुन्नौर दीपक तिवारी व थानाध्यक्ष रजपुरा हरीश कुमार भी मौजूद रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |