नहटौर/जिला बिजनौर - रेस्टोरेंट मे देह व्यापार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने किया हंगामा, पुलिस जाँच मे जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अप्रैल 03, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - रेस्टोरेंट मे देह व्यापार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने किया हंगामा, पुलिस जाँच मे जुटी

www.newsindia17.com

नहटौर नगर की सीमा पर स्थित एक रेस्टोरेंट मे देह व्यापार का आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट को बंद कराकर एक कर्मचारी को हिरासत मे ले लिया है। इस मामले मे ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सीमा से सटे झालू रोड स्थित गाँव रुखड़ियो मे एक रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा है। बताया गया कि कुछ समय पूर्व तक यहाँ एक बोर्ड लगा था जिसे बाद मे संचालको ने हटा दिया है। ग्रामीणो के अनुसार इस रेस्टोरेंट मे आमतौर पर जोड़ो का आवागमन होता रहता है। कल बुधवार को भी यहाँ एक युवक व युवती आये थे। इसी बीच ग्रामीणों के पहुंचने पर युवक मौके से फरार हो गया जबकि युवती ने स्वयं को हरिद्वार निवासी बताया। बाद में ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी देते हुए युवती को जाने दिया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान मनीराम सिंह व ग्रामीणों शेर सिंह, कालेराम, जयपाल सिंह, सोनाज सिंह, राजेंद्र सिंह, भगत सिंह, कमल कुमार, पीयूष कुमार, वीरेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, आदेश कुमार ने हंगामा करते हुए उस रेस्टोरेंट को बंद कराने की मांग की।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट को बंद कराने के साथ ही मौके से एक कर्मचारी को हिरासत मे ले लिया। इस मामले में ग्राम प्रधान मनिराम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या