गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर चामुंडा धाम पर आयोजित किये जा रहे 5 दिवसीय मेले का शुभारंभ कल बुधवार की देर शाम विधायक ओमकुमार व भाजपा मंडल अध्यक्ष वैभव गोयल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर चामुंडा मंदिर कमेटी के पदाधिकारीगण व नगर के विभिन्न गणमान्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा विधायक ओमकुमार का मेला अध्यक्ष लखपत सैनी व अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा फूल मालाओ से लादकर स्वागत किया गया। फीता काटकर मेले का शुभारम्भ करने के बाद भाजपा विधायक ओमकुमार ने कहा कि पूर्व के मुख्यमंत्री जिला बिजनौर आने से डरते थे, परन्तु भाजपा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार बिजनौर आये है। योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर को विकसित करने हेतु अनेक काम किये है। उन्होंने विदुर कुटी को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया तथा मेडिकल कॉलेज की सौगात भी जिले को दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगराध्यक्ष कपिल शर्मा, पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष सिद्धांत जैन, डा0 शशांक गौतम, राजेश चंद्रा, अशोक चंद्रा, आशु शर्मा, राहुल चौधरी, प्रशांत वर्मा, रोहित सैनी, राजेश सैनी, डा0 अंकुर जैन, तेजपाल सैनी, डा0 उर्मिला पाल, विनीता शर्मा, रामगोपाल सैनी, एडवोकेट अर्पित गुप्ता व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल (बाबा) उपस्थित रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |