पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रतिदिन ही गिरफ्तारियों का क्रम जारी है। इसी क्रम मे धामपुर पुलिस ने कल बुधवार की देर रात हुई मुठभेड़ के बाद गौकशी के 6 आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने पर एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियो का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि कल बुधवार की देर रात चेकिंग कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गत 1 मई को थाना क्षेत्र के ग्राम सेढ़ी मे हुई गौकशी की हत्या में लिप्त आरोपी ग्राम सेढ़ी व मिलक मुकीमपुर जाने वाली रोड ढक्का कर्मचंद जाने वाले तिराहे पर निर्माणाधीन यात्री शेड के पास गौकशी करने की फ़िराक मे है। सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर आरोपियो की घेराबंदी कर ली। पुलिस को आया देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे गोली लगने पर एक आरोपी घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से घायल हुए अभियुक्त समेत 6 को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक अभियुक्त मौके से फरार होने मे सफल रहा।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे अभियुक्तों ने अपने नाम जितेन्द्र चौहान पुत्र तेजपाल सिंह, निवासी गाँव गंगवाली थाना क्षेत्र नगीना, इरफान मसूरी पुत्र बुन्दू हसन, निवासी ग्राम सेढा, थाना क्षेत्र धामपुर, नईम उर्फ पप्पू कुरैशी पुत्र अब्दुल वाहिद, निवासी ग्राम मिलक जहागीराबाद, थाना क्षेत्र धामपुर, इशाक शेख पुत्र कासम शेख, निवासी ग्राम मिलक जहांगीराबाद, थाना क्षेत्र धामपुर, रईस अहमद पुत्र वजीर अहमद, निवासी ग्राम पृथ्वीपुर बनवारी, थाना क्षेत्र धामपुर व घायल हुए अभियुक्त ने अपना नाम नौशाद शेख पुत्र अब्दुल रऊफ, निवासी ग्राम दुगरी, थाना क्षेत्र नहटौर बताये। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के पास से गौकशी की घटना में प्रयुक्त उपकरणों के साथ ही 1 लकड़ी का गट्टा, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद किये है। अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने गत 30 अप्रैल की रात जंगल में घूम रहे एक गौवंशीय पशु को पकड़ा था और 01 मई को ग्राम सेढी के जंगल मे उसका वध कर दिया था। अभियुक्त गोमांस को अपने साथी इरफ़ान के टाटा मैजिक मे लादकर ले गए थे तथा अवशेषो को मौके पर ही छोड़ दिया था। अब वे फिर से गौकशी की घटना को अंजाम देने की फ़िराक मे थे।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में शामिल नईम उर्फ़ पप्पू धामपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके खिलाफ गौवध अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओ में मुकदमें दर्ज है। इसके अन्य साथियो रईस अहमद व नौशाद शेख, जितेन्द्र, इरफान मंसरी व इशाक शेख के खिलाफ भी कई संगीन धाराओं मे मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्तो का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक धामपुर राजेश कुमार, उप निरीक्षक हरिओम गौतम, देवेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह हेड कांस्टेबल संजय कुमार, मांगेराम कांस्टेबल धर्मराज, रविमान, अमित कुमार, बादल, सौरभ, अमित कुमार व चालक हेड कांस्टेबल सुनील सिरोही शामिल रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |