मुरादाबाद की परम्परा सोसायटी मे दिनदहाड़े केमिकल कारोबारी की माँ की हत्या, घटना के बाद से नौकर फरार, पुलिस तलाश मे जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, मई 08, 2025

मुरादाबाद की परम्परा सोसायटी मे दिनदहाड़े केमिकल कारोबारी की माँ की हत्या, घटना के बाद से नौकर फरार, पुलिस तलाश मे जुटी

www.newsindia17.com
घटना मौके पर मौजूद पुलिस बल व इनसेट मे मृतका प्रमोद रस्तोगी तथा आरोपी नौकर सचिन की फाइल फोटो 
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक केमिकल कारोबारी की माँ की दिनदहाड़े हत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के समय महिला घर मे नौकर व नौकरानी के साथ अकेली थी। बताया गया कि घर में मौजूद नौकर ने किसी भारी सामान से महिला के सिर पर वार कर घटना को अंजाम दिया गया है।  घटना के बाद से नौकर फरार है।  पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।


प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि थाना क्षेत्र मे स्थित परम्परा सोसाइटी मे केमिकल कारोबारी दयाशंकर रस्तोगी की कोठी है।  दयाशंकर रस्तोगी का दारा इंडस्ट्रीज के नाम से पीतल के उत्पाद की पोलिश में प्रयोग किये जाने वाले केमिकल बनाते है।  दयाशंकर रस्तोगी की फर्म दारा इंडस्ट्रीज का टर्नओवर 100 करोड़ से अधिक का है। परम्परा सोसाइटी में स्थित कोठी मे दयाशंकर रस्तोगी अपनी माँ प्रमोद रस्तोगी आयु 84 वर्ष के साथ रहते है। उनके पिता हरिकिशन रस्तोगी की काफी पहले मौत हो चुकी है।  दयाशंकर रस्तोगी के भाई डा0 गौतम रस्तोगी साईं गार्डन सोसायटी में रहते है।  प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दयाशंकर रस्तोगी गत 5 मई को अपनी बेटी से मिलने पुणे गए थे।  इस दौरान कोठी पर उनकी माँ प्रमोद रस्तोगी व उनकी देखभाल के लिए नौकरानी अनीता मौजूद थी। इसके साथ ही गत 10 वर्षो से काम कर रहा नौकर सचिन भी घर पर ही था।


बताया गया कि आज गुरुवार की दोपहर लगभग 1 बजे सचिन बदहवास हालत में कोठी से निकला था।  उसे घबराया हुआ देख नौकरानी अनीता ने उससे पूछा था कि क्या हुआ। इस पर सचिन ने कोई जबाब नहीं दिया और जाने लगा। अनीता द्वारा रोकने का प्रयास करने पर सचिन उसे धक्का देकर भाग गया। सचिन के भागने के बाद अनीता ने कोठी के अंदर जाकर देखा कि प्रमोद रस्तोगी अपने बैडरूम मे औंधे मुंह पड़ी थी और उनके सिर से खून बह रहा था। ये नजारा देख अनीता चीखती हुई घर से बाहर आयी और पड़ोसियों को घटना के बारे में बताया। सूचना मिलने पर कोठी के सामने रहने वाले पड़ोसी मौके पर पहुंचे और प्रमोद रस्तोगी को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।  जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता पहुंच गए। फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद मकान से खून से सनी हॉकी बरामद हुई है। इस हॉकी से ही सचिन ने हमला किया था।  एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश में चार टीमें लगा दी गई हैं।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या