जरीफनगर/जिला बदायूँ - संदिग्ध परिस्तिथियों में शीशम के पेड़ पर लटका मिला लापता हुए युवक का शव, पुलिस मामले की जाँच मे जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, मई 10, 2025

जरीफनगर/जिला बदायूँ - संदिग्ध परिस्तिथियों में शीशम के पेड़ पर लटका मिला लापता हुए युवक का शव, पुलिस मामले की जाँच मे जुटी

www.newsindia17.com

जिला बदायूँ के जरीफनगर थाना क्षेत्र से कल शुक्रवार को लापता हुए युवक का शव आज शनिवार को पेड़ से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। युवक का शव मिलने की सूचना मिलने पर उसके परिजनो मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव भगता नगला निवासी संजीव आयु 19 वर्ष दर्जी का काम करते थे। संजीव कल शुक्रवार की दोपहर किसी को कुछ बताये बिना घर से चले गए थे। देर रात तक वापस घर न पहुँचने पर परिजनो ने संजीव की तलाश की थी मगर कुछ पता नही लग सका था। आज शनिवार की सुबह खेत पर पहुंचे ग्रामीणों ने संजीव का शव सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र मे बिल्सी रोड पर स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास शीशम के पेड़ पर लटका देखा।


शव मिलने की सूचना मिलते ही संजीव के रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुँच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या