कोतवाली देहात/जिला बिजनौर - पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फरार हुए गौकशी के मामले मे वांछित हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, मई 10, 2025

कोतवाली देहात/जिला बिजनौर - पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फरार हुए गौकशी के मामले मे वांछित हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रतिदिन ही गिरफ्तारियो का क्रम जारी है।  इसी क्रम मे कोतवाली देहात पुलिस ने आज शनिवार को गौकशी के मामले मे वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।  गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया गया है।


पाठको को बताना उचित होगा कि कोतवाली देहात पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कल शुक्रवार की रात गौकशो को गिरफ्तार करने हेतु ग्राम थेपुर के जंगल मे आरोपियों की घेराबंदी की थी।  पुलिस टीम को आया देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी।  इस दौरान पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई में गोली लगने पर दो आरोपी घायल हो गए थे।  जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।  घायलवस्था में गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान मोमिन उर्फ़ मोबीन पुत्र नसीम व नबील पुत्र, निवासीगण सराय डडुम्बर, थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के रूप में हुई थी। दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में घूम रहे गौवंशीय पशुओ का वध कर उनका मीट बेचते थे। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से गौमांस, खाल, कटान के उपकरण, 2 अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस बरामद किये थे। इस मुठभेड़ के दौरान इनका एक साथी शकील उर्फ़ बूचा पुत्र नसीम निवासी सराय डुडुम्बर मौके से फरार होने मे सफल रहा था।


कोतवाली देहात पुलिस ने आज शनिवार को फरार हुए उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 12 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया है।  बताया गया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी शकील उर्फ़ बूचा कोतवाली देहात थाने का हिस्ट्रीशीटर है।  शकील के खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, गौवध अधिनियम के साथ ही एनडीपीएस एक्ट आदि के करीब 1 दर्जन मुकदमे दर्ज है।  गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या