मेरठ से सटे कस्बा सरधना निवासी एक बुजुर्ग महिला ने पारिवारिक संपत्ति विवाद व उत्पीड़न से तंग आकर एसएसपी से इच्छा मृत्यु की अनुमति की मांग की है। महिला का आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लोग उनकी पुश्तैनी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे है और स्थानीय पुलिस इन दबंगो का साथ दे रही है।
कस्बा सरधना के मोहल्ला किशोरकान की निवासी शशिबाला ने एसएसपी को दिए गए पत्र मे बताया कि वह अपने माता पिता को इकलौती संतान है और अविवाहित है। आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लोग उनकी पुश्तैनी संपत्ति पर कब्जा करना चाहते है और उनके घर आने जाने वाले रास्ते पर दीवार खड़ी कर दी है। इस दीवार के बनाये जाने के बाद से वह अपने घर मे ही कैद होकर रह गयी है। आरोप है कि विरोध करने पर मोहल्ले के ये दबंग घर मे घुसकर उनके साथ मारपीट व तोड़फोड़ करते है। महिला के अनुसार इस मामले की शिकायत किये जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने उनकी कोई मदद नही की तथा आरोपियो के पक्ष मे रहते हुए ये दीवार खड़ी कराई है।
शशिबाला के अनुसार उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार उच्च अधिकारियो से न्याय की गुहार लगाई मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दबंगो द्वारा महिला को जान से मारने तक की धमकिया दी जा रही है। इस सबके चलते महिला स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है तथा मानसिक तनाव से ग्रस्त है। महिला ने एसएसपी को दिए गए पत्र में इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |