बिजनौर/उत्तर प्रदेश (संजय कुमार शर्मा)
आज चांदपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ
सफाई कर्मचारियों का गुस्सा भड़क उठाA उन्होंने अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाया कि मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचे सफाई कर्मचारी के
साथ उन्होंने अभद्रता कीA कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी के इस कृत्य पर
उनका घेराव किया और नारेबाजी की बाद में स्टाफ कर्मचारियों के समझाने पर कर्मचारी
शांत हुएA
नगरपालिका के सफाई
कर्मचारी अजय कुमार के साथ मोहल्ला सराय रफी में सफाई करते समय किसी व्यक्ति ने
मारपीट की थीA दोपहर के समय वह लिखित शिकायत लेकर अधिशासी अधिकारी कार्यालय पहुंचाA सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि शिकायत पत्र पढ़ने के बजाए उसके साथ अभद्रता
शुरू कर दी सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उसे कुर्सी पर भी नहीं बैठने दिया गयाA यह सूचना दोपहर 3:00
बजे के लगभग अन्य
सफाई कर्मचारियों तक भी पहुंच गईA सफाई कर्मचारी नगर पालिका में एकत्र हो गए और
उन्होंने कार्यालय के बाहर हंगामा
प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कीA सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मनमानी के
चलते फरवरी का वेतन अभी तक नहीं मिला है जबकि फरवरी का वेतन होली से पूर्व मिल
जाना चाहिए थाA इस प्रदर्शन एवं हंगामे में विशेषकर महिला
सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी अधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाईA बाद में अन्य स्टाफ के समझाने पर कर्मचारी शांत हुएA दूसरी ओर इस मामले में अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह ने कहा कि कोई अभद्रता
नहीं की गई हैA उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी अजय कुमार की
शिकायत भी सुनी गई थीA उसने ही गलत व्यवहार किया थाA नगर पालिका मैं
हंगामा करने वालों में दीपक कुमार] परवेज] जसवंत] रवि मदान] सरजू] मोनी] मंजू] शारदा] रेखा] सुनीता] राधा आदि शामिल
रहे