Report - Bijnore/Uttar Pradesh, (Pankaj Sharma)
डाक विभाग द्वारा मंगलवार को रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित उप डाकघर में आधार कार्ड सेंटर शुरू किया गया। इसका शुभारंभ डाक अधीक्षक एके त्रिपाठी तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख खलीलुर्रहमान ने किया। इस अवसर पर नए आधार कार्ड भी बनाए गए तथा कुछ आधार कार्ड में संशोधन का कार्य भी किया गया। इस मौके पर डाक अधीक्षक ने बताया कि जिले में सबसे पहले नगीना डाकघर में आधार कार्ड सेंटर शुरू किया गया है। इसके अलावा नजीबाबाद, धामपुर, बिजनौर, नूरपुर, चांदपुर में भी शीघ्र ही आधार कार्ड सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के लिए पंजीकरण मुफ्त होगा तथा संशोधन आदि में न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा। कलर व ब्लैक एंड व्हाइट दोनों ही प्रकार के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। छोटे बच्चों के लिए सभी सुविधाएं निश्शुल्क उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि अब केवल डाकघर में ही आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इस मौके पर डाक निरीक्षक देशदीपक शुक्ला, पोस्ट मास्टर परमवीर ¨सह, मरगूब अहमद, अशोक कुमार, सुनील कुमार, विजय कुमार वर्मा, मुनेश्वर ¨सह, सुरेंद्र कुमार, सतपाल ¨सह, बृजपाल आदि ने हिस्सा लिया।
अब डाकघरों में आधार कार्ड बनाए जाएंगे। मंगलवार को उप डाकघर में आधार कार्ड सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नए आधार कार्ड भी बनाए गए।