अभी तक पाठक संख्या |
रविवार, अप्रैल 10, 2022
Home
Distt. Bijnor News
नहटौर - पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश, 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
नहटौर - पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश, 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
आज रविवार को नहटौर पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने में लिप्त 7 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के 6 अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। छापामारी करने पहुंची टीम ने मौके से भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। फरार हुए अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार रही है।
आज रविवार को कोतवाली नहटौर में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण, विक्रय व निष्कर्षण करने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर नहटौर पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर में एक घर में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 7 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गाँव बिलासपुर निवासी वीर सिंह के घर पर की गई इस कार्रवाई में वीर सिंह, धीर सिंह पुत्रगण बुद्ध सिंह, निवासी ग्राम बिलासपुर, थाना नहटौर, खेमेन्द्र उर्फ बिल्लू पुत्र ऋषिपाल, निवासी ग्राम जलालपुर, थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर, पुनीत पुत्र नरेंद्र, निवासी ग्राम बडी उमरी, थाना क्षेत्र हल्दौर, राहुल शर्मा पुत्र डालचंद शर्मा, करन पुत्र बिरजू, निवासी मोहल्ला मकबरा, नजीबाबाद, ओमप्रकाश पुत्र जोत सिंह, निवासी ग्राम मुससी खानपुर चोंगाव, थाना नजीबाबाद को अवैध शराब का निष्कर्षण करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस व स्वाट टीम ने मौके से 250 लीटर अल्कोहल, 58 बोतल अपमिश्रित शराब, 105 पव्वे फाइटर मार्का देशी शराब, फाइटर ब्रांड के 2470 रैपर, 15 कार्टून पैकिंग वास्ते, 10 हजार क्यू आर कोड, 1 पैकिंग मशीन व एक कार डस्टर पंजीकरण संख्या यूपी 21 एजेड 2425 सहित अन्य शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के 6 अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। फरार हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे सभी पिछले 6 महीनों से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है तथा अल्कोहल से अवैध शराब बनाकर बोतलों व पव्वो में भरकर उन पर फर्जी रैपर व क्यू आर कोड लगाकर डस्टर गाड़ी से जनपद के विभिन्न भागों में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचा रहे थे।
बताया गया कि गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और इन सभी के खिलाफ जनपद के नजीबाबाद, हीमपुर दीपा, हल्दौर व नहटौर थानों में आबकारी अधिनियम, 63 कॉपीराइट एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज है।
उक्त अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नहटौर सतेंद्र सिंह, उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार शर्मा, संजीव कुमार, गौरव कुमार, प्रभारी सर्विलांस टीम, जिला बिजनौर जरार हुसैन, सर्विलांस टीम से कांस्टेबल रईस अहमद स्वाट टीम से कॉन्स्टेबल अरुण कुमार, खालिद, बेताव जावला, मोनू, थाना नहटौर से कॉन्स्टेबल अमेन्द्र, कमलदीप, सन्नी चौधरी, सुधीर गिरी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर डा0 धर्मवीर सिंह ने अवैध शराब के निर्माण, विक्रय व निष्कर्षण में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये की धनराशि इनाम के रूप में देने की घोषणा की है।
Tags
# Distt. Bijnor News

About न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये अनवार अहमद, संवाददाता नहटौर/जिला बिजनौर की रिपोर्ट।
Distt. Bijnor News
By
न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये अनवार अहमद, संवाददाता नहटौर/जिला बिजनौर की रिपोर्ट।
at
4/10/2022 03:48:00 pm

Tags:
Distt. Bijnor News