भागूवाला/बिजनौर - लापता हुए 7 वर्षीय बच्चे का शव निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में पड़ा मिला - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 02, 2024

भागूवाला/बिजनौर - लापता हुए 7 वर्षीय बच्चे का शव निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में पड़ा मिला

www.newsindia17.com

जनपद बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र में कल 1 जनवरी को लापता हुए एक 7 वर्षीय बच्चे का शव आज सेफ्टी टैंक में पड़ा मिला। कल बच्चे के लापता होने के बाद परिजनों ने इस सम्बन्ध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज मंगलवार को बच्चे का शव घर के पास ही निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि खेलते समय टैंक में गिरने के कारण बच्चे की मौत हुई है। बच्चे की मौत से परिजनों ने कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव भागूवाला के निवासी फुरकान का पुत्र फैज आयु आयु 7 वर्ष कल सुबह लगभग 11 बजे बच्चो के साथ खेलने गया था। फैज के देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मगर फैज नहीं मिल सका। आज मंगलवार को परिजनों ने फैज के लापता होने की सूचना पुलिस को दी।


पुलिस ने परिजनों से प्राप्त सूचना के बाद बच्चे के तलाश शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज में फैज एक अन्य बच्चे के साथ जाता देखा गया। पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि खेल के दौरान उनकी बॉल अनवरी पत्नी इक़बाल के निर्माणाधीन मकान में चली गयी थी। फैज वहाँ से बॉल लेने गया था और वही टैंक में गिर गया। डर के चलते बच्चे ने इस बारे में किसी को नहीं बताया था।  


जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को फैज का शव निर्माणधीन सेफ्टी टैंक से बरामद हुआ। एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि बच्चे की मौत सेफ्टी टैंक में डूबने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या